भाई-बहन के साथ खेलने के बाद गमछे से फंदा बनाकर लटकी | After playing with brother and sister, she hanged herself by making a noose.

भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जहांगीराबाद की पायगा कॉलोनी में रविवार की रात 13 साल की बच्ची ने फांसी लगा ली। बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी। इसके बाद किसी प्रोग्राम में जाने के सभी तैयार होने चले गए। इस दौरान बच्ची ने कमरे में गमछे से फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पायगा कॉलोनी की रहने वाली अक्षिता आचार्य (13) पुत्री अभिषेक आचार्य जहांगीराबाद में आर्मी स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं। अभिषेक के भाई आशीष आचार्य भाजपा में पदाधिकारी हैं। रविवार की रात अक्षिता अपने और चचेरे भाई-बहनों के साथ कमरे में खेल रही थी। खेलने के बाद सारे भाई-बहन किसी प्रोग्राम में जाने के लिए तैयार होने अपने कमरों में चले गए। सब तैयार होकर वापस आ गए लेकिन अक्षिता नहीं आई। इस परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह गमछे के फंदे पर लटकी हुई थी। परिजन उसे तुरंत फंदे से उतारकर पास के अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
Source link