देश/विदेश

खुशखबरी! गर्मी से दिल्ली वालों को मिलेगी राहत, निकाल लें छाता, इस दिन होगी बारिश

नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर ‘लू’ जैसी स्थिति बनी रही और सोमवार से बारिश (Rain in Delhi) होने से कुछ राहत मिलने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल इस समय के हिसाब से सामान्य है.

राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. पीतमपुरा में स्वचालित मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ‘लू’ की स्थिति होने की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी इलाकों में किसी स्थान पर अधिकतम तापमान बढ़ कर कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय इलाकों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, या फिर सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाता है.

ये भी पढ़ें- कैंसर अब होगा जड़ से खत्म! प्राचीन वायरस से सुलझेगी गुत्थी, मनुष्यों के DNA में छिपा राज

कल से मैदानी इलाकों में बारिश के आसार
नजफगढ़ और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दोनों स्टेशनों पर अधिकतम तापमान क्रमश: 42 डिग्री सेल्सियस और 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोमवार से मैदानी इलाकों में फिर से बारिश होने का अनुमान है.

इस महीने की शुरुआत में, मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान की भविष्यवाणी की थी.

बिहार में लू से हाल बेहाल
वहीं बिहार के निवासियों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं क्योंकि राज्य में कम से कम पांच स्थानों पर पारा 42 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 22 अप्रैल को बन रहा चतुर्ग्रही योग, 5 राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य, अपार धन लाभ के योग

राज्य सरकार के बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में प्रचंड लू की स्थिति रहने की संभावना है, जहां पांच जिलों में शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया.

इसमें कहा गया है कि वहीं औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Tags: Delhi Rain, Delhi weather, IMD forecast, Weather forecast


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!