स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 फाइनल से पहले अनिल कुंबले ने की हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की प्रशंसा, इस बात का दिया श्रेय | anil kumble says credit to hardik pandya and ashish nehra for continuing last year’s performance

अनिल कुंबले ने कहा है कि हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा को आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में भी गुजरात को पिछले सीजन की लय बरकरार रखने का श्रेय दिया जाना चाहिए।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

hardik pandya and ashish nehra


IPL
2023:

आईपीएल
2023
के
क्वालीफायर-2
में
मुंबई
इंडियंस
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
रोचक
मुकाबला
देखने
को
मिला,
जहां
जीटी
ने
एमआई
को
62
रनों
से
हरा
दिया।
इस
जीत
के
साथ
ही
गुजरात
टाइटंस
ने
लगातार
दूसरे
बार
फाइनल
में
जगह
बना
ली
है।
मुंबई
के
खिलाफ
गिल
के
तीसरे
शतक
ने
टीम
को
जीत
दिलाने
में
अहम
भूमिका
निभाई।

मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
शुभमन
गिल
ने
विस्फोटक
बल्लेबाजी
करते
हुए
60
गेंदों
पर
129
रनों
की
शानदार
पारी
खेली,
जिसकी
मदद
से
टीम
लगातार
दूसरे
आईपीएल
फाइनल
में
पहुंच
गई।
टीम
के
इस
प्रदर्शन
को
लेकर
पूर्व
भारतीय
कप्तान
अनिल
कुंबले
ने
गुजरात
की
कप्तान-कोच
जोड़ी
की
सराहना
की
और
कहा
कि
पिछले
सीजन
से
निरंतरता
बनाए
रखने
का
श्रेय
उन्हें
दिया
जाना
चाहिए।

कुंबले
ने
जिओ
सिनेमा
(Jio
Cinema)
पर
गुजरात
के
प्रदर्शन
को
लेकर
बातचीत
करते
हुए
कहा
कि,
‘इस
सीजन
में
उन्होंने
अभी
वहीं
से
जारी
रखा
है
जहां
से
उन्होंने
पिछले
साल
खत्मा
किया
था।
इस
लिहाज
से
हार्दिक
और
आशीष
के
साथ
ही
बाकी
खिलाड़ियों
को
भी
इसका
श्रेय
जाता
है।

कुंबले
ने
आगे
कहा
कि,
‘खिलाड़ियों
ने
वास्तव
में
अच्छा
प्रदर्शन
किया
है।
जोश
लिटिल
के
अलावा
नूर
अहमद
ने
मुझे
लगता
है
कि
वास्तव
में
उनकी
मदद
की
है
और
साथ
ही
साईं
सुदर्शन
और
विजय
शंकर
के
आने
और
उनके
प्रदर्शन
ने
भी
टीम
की
मजबूती
में
अहम
भूमिका
निभाई।
मोहित
शर्मा
बैक-एंड
में
शानदार
थे,
उन्होंने
पांच
विकेट
लिए,
लेकिन
सूर्यकुमार
यादव
का
विकेट
महत्वपूर्ण
था।’

शुभमन
गिल
के
शानदार
शतक
के
बाद,
मोहित
शर्मा
गुजरात
के
लिए
स्टार
गेंदबाज
बनकर
उभरे।
उन्होंने
सिर्फ
2.2
ओवर
में
5
विकेट
लिए।
आईपीएल
के
इतिहास
में
गेंदबाज
ने
दूसरी
बार
प्ले-ऑफ
में
5
विकेट
अपने
नाम
किए
हैं।
आईपीएल
2023
के
एलिमिनेटर
में
आकाश
मधवाल
द्वारा
खेल
में
पहली
बार
यह
कारनामा
हुआ
था।


ये
भी
पढ़ें-
IPL
2023
में
शुभमन
गिल
ने
फाफ
डु
प्लेसिस
को
पछाड़
ऑरेंज
कैप
पर
किया
कब्जा,
जानें
टॉप-5
बल्लेबाजों
के
नाम

मोहित
शर्मा
ने
अपने
2.2
ओवर
में
सिर्फ
10
रन
दिए
और
सूर्यकुमार
यादव,
विष्णु
विनोद,
क्रिस
जॉर्डन,
पीयूष
चावला
और
कुमार
कार्तिकेय
के
विकेट
चटकाए।

English summary

anil kumble says credit to hardik pandya and ashish nehra for continuing last year’s performance


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!