मध्यप्रदेश

बघाना निवासी आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण भी किए बरामद | Baghana resident accused arrested, gold and silver ornaments also recovered

नीमच6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विकास नगर में विगत दिनों फर्नीचर का काम करने वाले मजदूर ने दो लाख की ज्वेलरी व कुछ नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई गई थी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी के निर्देश पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है।

सीएसपी फूल सिंह परस्ते और कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने संयुक्त रूप से बताया कि विकास नगर निवासी फरियादी आशुतोष शर्मा (56 वर्ष) ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 13 अप्रैल 2023 को 11 बजे के बाद उनके घर में अलमारी में से नगदी व सोने चांदी के जेवर जिसमें एक सोने की चेन दो सोने के पेंडल 1 जोड़ सोने के कान के टॉप्स, 2 जोड़ चांदी के पायजेब 200 ग्राम, 2 चांदी के सिक्के चोर अपने साथ ले गया।

कैंट पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी शिक्षा एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर कैंट पुलिस ने फरियादी पक्ष के घर पर फर्नीचर का काम कर रहे द्वारकापुरी कॉलोनी ​​​​​​निवासी ​धर्मेंद्र सुथार (39 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सोने की चेन दो सोने के पेंडल 1 जोड़ सोने के कान के टॉप्स,दो जोड़ चांदी के पायजेब 200 ग्राम, दो चांदी के सिक्के कुल सामग्री 2 लाख रुपए जब्त की है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक एएस गौड़, कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, प्रधान आरक्षक कमल तिवारी, आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक गणेश मार्लेचा, आरक्षक राजेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!