अजब गजब

जूते के बिजनेस से खड़ा किया 9000 करोड़ का कारोबार, जवानी में देखा संघर्ष, बुढ़ापे में पूरा हुआ सपना

हाइलाइट्स

हरि कृष्ण अग्रवाल ने 1983 में ‘एक्शन’ ब्रांड के साथ स्पोर्ट्स शूज बेचने का व्यवसाय शुरू किया था.
9000 करोड़ की संपत्ति के साथ अरबपति कारोबारियों की लिस्ट में शामिल होने वाले नए भारतीय हैं.
कैंपस भारत में स्पोर्ट्स शूज का सबसे बड़ा मैन्युफेक्चर और ब्रांड है.

नई दिल्ली. देश में अरबपति कारोबारियों की कोई कमी नहीं है लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कुछ बिजनेसमैन ने जिंदगी में बड़ा संघर्ष देखा है और धीरे-धीरे अपनी काबिलियत से शोहरत पाई है. आप कई अरबपति कारोबारियों के चर्चे सुन चुके होंगे. इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी बिजनेसमैन की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने जूते बेचकर 9000 करोड़ का कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर लिया है.

हम बात कर रहे हैं हरि कृष्ण अग्रवाल की, जो पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं, जिन्होंने 1983 में ‘एक्शन’ ब्रांड के तहत स्पोर्ट्स शूज़ बेचने का अपना व्यवसाय शुरू किया. फोर्ब्स के अनुसार, हरि कृष्ण अग्रवाल 1.1 बिलियन अमरीकी डालर यानी 9000 करोड़ की संपत्ति के साथ अरबपति कारोबारियों की लिस्ट में शामिल होने वाले नए भारतीय हैं.

ये भी पढ़ें- पढ़ाई छोड़ी, टैक्सी चलाई, फिर खड़ी कर दी 42,000 करोड़ की कंपनी, 5 लाख रुपये से शुरू किया था बिजनेस

जूते के बिजनेस से खड़ा किया कारोबारी साम्राज्य
हरि कृष्ण अग्रवाल दिल्ली स्थित कैंपस एक्टिववियर के चेयरमैन हैं, जो भारत में स्पोर्ट्स शूज का सबसे बड़ा मैन्युफेक्चर और ब्रांड है. कैंपस एक्टिववियर के पूरे भारत में 5 कारखाने हैं. कंपनी का आईपीओ आने के बाद 66 वर्षीय हरि कृष्ण अग्रवाल की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ. कंपनी के शेयर मई 2022 में आईपीओ मूल्य से 23% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे.

1983 में एक्शन ब्रांड के साथ कारोबारी जगत में उतरे
हरि कृष्ण अग्रवाल पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं, जिन्होंने 1983 में ‘एक्शन’ ब्रांड के तहत स्पोर्ट्स शूज़ बेचने का अपना व्यवसाय शुरू किया था. 2005 में हरि कृष्ण अग्रवाल ने 800 रुपये से कम कीमत के “कैंपस” स्पोर्ट्स शूज़ लॉन्च किए. कम कीमत के चलते बहुत सारे ग्राहकों को इस प्रोडक्ट ने आकर्षित किया.

2021 में कैंपस ने 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा शूज बेचे, जिससे 90 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू हासिल हुआ. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले महीनों में कैंपस के अपने कारोबार का विस्तार करने की उम्मीद है क्योंकि स्पोर्ट्स शूज भारत में फुटवियर सेक्टर के भीतर सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है.

हरिकृष्ण अग्रवाल के बेटे निखिल अग्रवाल एक इंडस्ट्रियल इंजीनियर हैं और अब वे कंपनी के सीईओ हैं. निखिल की पत्नी प्रेरणा कंपनी की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं. हरि कृष्ण अग्रवाल की पत्नी विनोद अग्रवाल सितंबर 2021 तक कंपनी के बोर्ड में थीं.

Tags: New Business Idea, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!