UPSC Story: Bank में क्लर्क की नौकरी, ट्रेन एक्सीडेंट में सब कुछ खोया, बिना कोचिंग पास की IAS की परीक्षा

UPSC Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार वर्षों की तैयारी और समर्पण के साथ शामिल होते हैं. तब जाकर UPSC सिविल सेवा की परीक्षा क्रैक हो पाती है. ऐसी एक सफलता की कहानी IAS प्रीति बेनीवाल (IAS Preeti Beniwal) की है, जिनका ट्रेन एक्सीडेंट ने जीवन बदल कर रख दिया. वह एक साल तक बिस्तर पर पड़ी रहीं और बाद में UPSC CSE की परीक्षा पास की
वर्ष 2016 में, प्रीति बेनीवाल (IAS Preeti Beniwal) का फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में नौकरी के प्रमोशन के लिए एग्जाम गाजियाबाद में निर्धारित था. रेलवे स्टेशन पर वह फिसल गई और ट्रेन की पटरियों के बीचोबीच गिर गई. इनके ऊपर से तीन ट्रेनें गुजरती चली गई, जिससे जानलेवा चोटें भी आईं. इस जीवन को बदल देने वाली दुर्घटना के कारण प्रीति को 14 सर्जरी से गुजरना पड़ा. उनके इलाज के दौरान बेनीवाल को भी बायपास पर रखा गया था क्योंकि उनकी चोटें जानलेवा थीं. इस दुर्घटना के कारण बेनीवाल के पति और ससुराल वालों ने उसे छोड़ दिया, जब वह गंभीर हालत में बिस्तर पर पड़ी थी.
इसके बावजूद प्रीति ने अपने बचपन के IAS Officer बनने के सपने को पूरा करने की ठान ली. स्वस्थ होने के बाद उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा दी. उन्होंने तीसरी बार में बिना किसी कोचिंग के AIR 754 के साथ UPSC 2020 परीक्षा पास की.
IAS Preeti Beniwal ने गांव से की शुरुआती पढ़ाई
हरियाणा के डुपेडी की रहने वाली प्रीति (Preeti Beniwal) पड़ोस के गांव फफदाना के निजी स्कूल में पढ़ती थी. उन्होंने पानीपत से 10वीं की पढ़ाई पूरी की और टॉपर बनकर उभरी. प्रीति (Preeti Beniwal) ने अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा मटलूडा में पूरी की और फिर हरियाणा के इसराना कॉलेज में बी.टेक और एम.टेक की पढ़ाई की.
IAS Preeti Beniwal की करियर ग्रोथ
एम.टेक पूरा करने के बाद प्रीति (Preeti Beniwal) ने 2013 से 2016 तक ग्रामीण बैंक में क्लर्क के रूप में काम किया. उन्होंने वर्ष 2016 से 2021 तक FCI में असिस्टेंट जनरल II के पद रहीं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जनवरी 2021 में उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में काम किया. UPSC CSE परीक्षा पास करने के बाद अब वह एक IAS अधिकारी के रूप में काम करती हैं.
ये भी पढ़ें…
पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास करें आवेदन
इंजीनियरिंग की है डिग्री, तो गेल में आसानी से मिलेगी नौकरी, 60000 है महीने की सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IAS, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 15:46 IST
Source link