मध्यप्रदेश

आरोपी से 18 पैकेट डालडा, साढ़े 6 किलो घी सहित क्रीम और तेल जब्त | 18 packets of dalda, cream and oil including 6.5 kg ghee seized from the accused

जबलपुर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर की क्राइम ब्रांच और थाना संजीवनी नगर की पुलिस ने चंदन कालोनी में दबिश देते हुये वनस्पती घी और सोयाबीन तेल में देसी घी का एसेन्स मिलाकर अमानक घी बनाकर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जिससे 18 किलो डालडा, 8 लीटर तेल, 6 किलो 500 ग्राम घी, 11 किलो क्रीम, 2 चूल्हा, गैस टंकी सहित गंज आदि जप्त करने की कार्रवाई की गई हैं।

दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि चंदन काँलोनी निवासी छटिलाल गुप्ता वनस्पती घी और सोयाबीन तेल मे देसी घी का एसेन्स मिलाकर कृत्रिम घी बनाकर विक्रय करते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर बताये हुए स्थान पर दबिश दी गई। घर पर मौजूद छटिलाल गुप्ता पिता मोलीलाल गुप्ता उम्र 44 साल निवासी चंदन कॉलोनी की तलाशी लेने पर छटीलाल गुप्ता घर के एक कमरे मे नकली घी बनाने 1 किलो वाले 18 पेकेट डालडा, सोयाबीन तेल के 1 लीटर वाले 8 पैकिट, पन्नियों मे घी के 01 किलो के 3 पेकेट, 500 ग्राम के 06 पेकेट, 250 ग्राम के 02 पैकेट और 01 किलो के 11 पैकेट क्रीम सहित 05 लीटर एसीड की केन जब्त की गई हैं।

आरोपित ने पूछताछ में बताया गंजे मे सोयाबिन तेल डालकर, वनस्पती घी और देसी घी का एसेंस मिलाकर गैस भट्टी की सहायता से गरम करता था। जिसके बाद मिक्सर से मिक्स कर ठँडा होने पर तोलकर पन्नी मे पेक किया करता था। जिसे उसके घर से अन्य फुटकर विक्रेता ले जाकर बाजार मे बेचा करते थे। मौके पर खाघ सुरक्षा अधिकरी द्वारा पन्नी के पेकेटों में से सैम्पल गुणवत्ता की जाँच हेतु लिये गये। जिसे परिक्षण हेतु राज्य खाघ परिक्षण शाला भोपाल परीक्षण हेतु भेज दिया गया हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!