IPL: राहुल तेवतिया बोले- गुजरात टाइटंस के लिए मैच खत्म करना बन चुकी है आदत, जानें बल्लेबाज ने और क्या-क्या कहा | ipl 2023 latest update rahul tewatia gujarat titans punjab kings hardik pandya

IPL 2023: आईपीएल के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हरा दिया।इस बीच गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने एक वीडियो पोस्ट में बताया कि टीम के लिए विजयी रन बनाना उनकी आदत बन गई है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
16वें
सीजन
में
गुजरात
टाइटंस
ने
शानदार
शुरुआत
की
है।
गुजरात
ने
चार
में
से
तीन
मुकाबले
जीत
लिए
हैं,
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
की
टीम
अंकतालिका
में
तीसरे
स्थान
पर
विराजमान
है।
आईपीएल
के
18वें
मुकाबले
में
गुजरात
टाइटंस
के
सामने
पंजाब
किंग्स
को
हार
का
सामना
करना
पड़ा,
जहां
गुजरात
ने
आखिरी
ओवर
की
अंतिम
गेंद
पर
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
एक
शानदार
जीत
के
साथ
मैच
का
अंत
किया।
इस
प्रदर्शन
के
साथ
ही
राहुल
तेवतिया
ने
आईपीएल
में
बतौर
फिनिशर
अपनी
भूमिका
मजबूत
कर
ली
है।
टीम
के
लिए
विजयी
रन
बनाना
आदत
बन
गई
है-
राहुल
तेवतिया
दरअसल,
पंजाब
के
खिलाफ
मैच
जीतने
के
बाद,
जब
गुजरात
की
टीम
वापस
लौट
रही
थी,
उस
दौरान
गुजरात
के
बल्लेबाज
अभिनव
मनोहर
ने
टीम
के
साथ
वीडियो
ब्लॉग
बनाने
की
कमान
संभाली
और
गुजरात
के
खिलाड़ियों
के
साथ
एक
निजी
चार्टर्ड
विमान
में
उन्होंने
मजेदार
बातचीत
की।
वीडियो
में
उन्होंने
जब
राहुल
तेवतिया
के
प्रदर्शन
को
लेकर
उनकी
सराहना
की
तो
बाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
ने
बिना
किसी
हिचक
के
कहा
कि
टीम
के
लिए
विजयी
रन
बनाना
उनकी
आदत
बन
गई
है।
Jeet
kar
ghar
vapas
aane
ki
khushi
hi
kuch
aur
hai!
🤩👏#TitansFAM,
check
out
all
the
𝗳𝘂𝗻
𝗮𝗻𝗱
𝗯𝗮𝗻𝘁𝗲𝗿
in
our
private
charter,
brought
to
you
by
our
in-house
vlogger,
Abhinav
bhai!
💙#AavaDe
#TATAIPL
2023
pic.twitter.com/pvX0YeAitu—
Gujarat
Titans
(@gujarat_titans)
April
15,
2023
रोचक
मुकाबले
में
राहुल
तेवतिया
ने
दिलाई
जीत
मोहाली
में
गुजरात
टाइटंस
ने
आईपीएल
2023
में
अपनी
तीसरी
जीत
दर्ज
की।
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
गुजरात
ने
छह
विकेट
से
मुकाबले
को
अपने
नाम
कर
लिया।
पंजाब
के
154
रनों
का
पीछा
करने
उतरी
गुजरात
ने
चार
विकेट
खोकर
लक्ष्य
हासिल
कर
लिया।
इस
सीजन
गुजरात
की
यह
तीसरी
जीत
है।
मुकाबला
उस
वक्त
रोचक
हो
गया
था,
जब
गुजरात
को
जीत
के
लिए
आखिरी
ओवर
में
सात
रन
की
जरूरत
थी।
19वां
ओवर
कराने
आए
अर्शदीप
सिंह
ने
बल्लेबाजी
कर
रहे
शुभमन
गिल
और
डेबिड
मिलर
के
हाथ
बांधकर
रखे
और
ओवर
में
सिर्फ
छह
रन
दिए
थे।
16
अप्रैल
को
खेला
जाएगा
गुजरात
का
अगला
मैच
अगले
ओवर
में
सैम
करन
ने
गिल
को
आउट
कर
दिया।
इसके
बाद
करन
की
लगातार
दो
यॉर्कर
पर
और
डेविड
मिलर
ने
किसी
तरह
दो
रन
पूरे
किए।
अब
क्रीज
पर
थे
राहुल
तेवतिया,
जिन्होंने
पांचवीं
गेंद
को
शार्ट
फाइन
लेग
के
ऊपर
से
चौके
के
लिए
निकालकर
गुजरात
को
एक
गेंद
शेष
रहते
छह
विकेट
से
जीत
दिला
दी।
अगला
मैच
रविवार,
16
अप्रैल
को
गुजरात
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
बीच
मैच
खेला
जाएगा।
English summary
ipl 2023 latest update rahul tewatia gujarat titans punjab kings hardik pandya