स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB vs DC: ‘भाई तुम बस रील बनाते रहो…’, 5 मैच में 34 रन, पृथ्वी शॉ पर फूटा फैंस गुस्सा | IPL 2023 RCB vs DC Fans troll Prithvi Shaw for another failure

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals, Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह उनके बल्लेबाज रहे हैं।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals


RCB
vs
DC,
20th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

भारतीय
सलामी
बल्लेबाज
पृथ्वी
शॉ
का
फॉर्म
के
साथ
संघर्ष
जारी
है।
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
वह
बुरी
तरह
से
फ्ल़प
रहे
हैं।
दिल्ली
कैपिटल्स
के
लिए
ओपनिंग
करते
हुए
वह
हर
बार
अपने
प्रदर्शन
से
टीम
को
निराश
ही
किया
है।


यूजर्स
कर
रहे
हैं
ट्रोल
:
पृथ्वी
की
फ्लॉप
बल्लेबाजी
के
लिए
उन्हें
लगातार
फैंस
की
तरफ
से
ट्रोल
किया
जा
रहा
है।
एक
यूजर
ने
पृथ्वी
शॉ
को
ट्रोल
करते
हुए
लिखा
कि
भाई
तुम
बस
रील
बनाने
का
काम
करते
रहो।
पृथ्वी
शॉ
की
वजह
से
एक
बार
फिर
दिल्ली
की
टीम
परेशानी
में
दिखाई
पड़
रही
है।


फ्लॉप
शो
पर
भड़के
फैंस
:
आरसीबी
के
खिलाफ
एक
बार
फिर
दिल्ली
कैपिटल्स
की
शुरुआत
खराब
रही।
टीम
के
सलामी
बल्लेबाज
पृथ्वी
शॉ
पहले
ही
ओवर
में
रन
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
इस
सीजन
के
पांचवें
मैच
में
भी
शॉ
का
बल्ला
खामोश
नजर
आया।
जिस
वजह
से
दिल्ली
की
टीम
अच्छी
शुरुआत
करने
में
नाकाम
रही।


जमकर
किया
जा
रहा
ट्रोल
:
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
पृथ्वी
शॉ
के
बल्ले
से
बड़ी
पारी
की
उम्मीद
की
जा
रही
थी।
लेकिन
पृथ्वी
शॉ
खाता
खोले
बिना
आउट
हो
गए।
अनुज
रावत
ने
सटीक
थ्रो
मारकर
उन्हें
रन
आउट
किया।
पृथ्वी
के
बाद
बाकी
बल्लेबाज
भी
आउट
होते
चले
गए।
पृथ्वी
पिछले
पांच
मैचों
में
सिर्प
34
रन
ही
बना
सके
हैं।


30
रन
पर
ही
गिर
गए
चार
विकेट
:
175
रन
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
दिल्ली
की
टीम
ने
30
के
स्कोर
पर
ही
अपने
चार
बल्लेबाजों
का
विकेट
गंवा
दिया।
दिल्ली
की
तरफ
से
टॉप
ऑर्डर
का
कोई
भी
बल्लेबाज
बड़ी
पारी
खेलने
में
कामयाब
नहीं
हो
सका।
एक
के
बाद
एक
लगातार
विकेट
गिरते
चले
गए।


मिचेल
मार्श
नहीं
खोले
सके
खाता
:
दिल्ली
की
टीम
में
वापसी
करने
वाले
मिचेल
मार्श
भी
बल्ले
से
फ्ल़ॉप
रहे।
बिना
खाता
खोले
ही
वह
वेन
पार्नेल
की
गेंद
पर
विराट
कोहली
को
एक
आसान
सा
कैच
थमा
बैठे।
पिछले
चार
मैचों
की
तरह
एक
बार
फिर
दिल्ली
के
टॉप
ऑर्डर
बल्लेबाज
फ्लॉप
रहे।

RCB vs DC: 'विराट भाई आपके लिए दिल्ली से छोले-भटूरे लेकर आया हूं', फैन ने किया दिल जीतने वाला कामRCB
vs
DC:
‘विराट
भाई
आपके
लिए
दिल्ली
से
छोले-भटूरे
लेकर
आया
हूं’,
फैन
ने
किया
दिल
जीतने
वाला
काम


यश
धुल
ने
भी
किया
निराश:

युवा
बल्लेबाज
यश
धुल
भी
बड़ा
स्कोर
नहीं
बना
सके।
यश
धुल
चार
गेंद
में
एक
रन
बनाकर
आउट
हुए।
मोहम्मद
सिराज
ने
उन्हें
विकेटों
के
सामने
फंसाया।
कप्तान
डेविड
वॉर्नर
13
गेंद
में
19
रन
बनाकर
आउट
हुए।
विजयकुमार
ने
उन्हें
विराट
कोहली
के
हाथों
कैच
कराया।

English summary

IPL 2023 RCB vs DC Fans troll Prithvi Shaw for another failure




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!