111 सिलेंडरों के साथ 3 गिरफ्तार; कांग्रेस नेता का बेटा चला रहा था दुकान | 3 arrested with 111 cylinders; Congress leader’s son was running the shop

धार4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के रतलाम रोड स्थित कार वाशिंग सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे गैस रिफिलिंग के अवैध धंधे के खिलाफ साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस के अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में गैस टंकियां, रिफिलिंग मशीन सहित तोल काटा व चार पहिया वाहन जब्त किया है। सूचना के आधार पर शुक्रवार दोपहर के समय खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची व गैस टंकियों को जब्त करते हुए गोदाम पर भेजा गया हैं। साथ ही पंचनामा बनाने के साथ कार्रवाई को लेकर एक आवेदन भी नौगांव थाने पर सौंपा हैं, जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया है।
रात के अंधेरे में पूरा खेल
दरअसल नौगांव थाना अंतर्गत मांडू रोड पर चंचला वॉश सेंटर के नाम से दुकान संचालित की जाती हैं। इस दुकान के पिछले हिस्से में गैस एक टंकी से दूसरी टंकी में भरने का काम हो रहा था। सूचना मिलने पर एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची थी। रात्रि करीब 12-30 बजे नौगांव पुलिस टीम व सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे मौके पर पहुंचे थे। यहां पर कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस को जानकारी मिली हैं कि रात के अंधेरे में घरेलू गैस टंकियों से गैर कमर्शियल टंकियों में भरा जाता था। साथ ही 1300 से 1500 रुपए में एक टंकी को भरकर चार पहिया वाहन चालकों को भी दिया जाता था। पूरा खेल दुकान संचालक अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चला रहा था।
कांग्रेस नेता के बेटे की तलाश
पुलिस की टीम ने जिस सेंटर पर कार्रवाई की हैं, उसका मालिक मुकेश पिता बिहारी लाल डोडिया निवासी नौगांव है। मुकेश के पिता बिहारी लाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहने के साथ ही पार्षद व सभापति रह चुके हैं, कांग्रेस नेता की शह पर ही बेटा अवैध गैस रिफिलिंग का पूरा धंधा चला रहा था, हालांकि कार्रवाई के पहले ही सेंटर संचालक मुकेश मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। वहीं जानी पिता कमरुद्दीन, अरुण पिता मुकेश, विजय पिता दिनेश सोलंकी को नौगांव पुलिस टीम ने अरेस्ट किया हैं, जिनसे आगे की पूछताछ भी पुलिस कर रही है। खाध विभाग द्वारा सौंपे आवेदन के आधार पर अरेस्ट हुए युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

तौल कांटा भी मिला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्रवाई में कमर्शियल टंकी भरी हुई 16, खाली टंकी 17, घरेलू गैस टंकी भरी हुई 45 व खाली टंकी 33 कुल 111 टंकियों को जब्त किया गया है। वहीं 2 नग रिफलिंग मशीन, एक तोल कांटा, पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-11 जी-6287 को जब्त किया गया है। सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे के अनुसार सूचना के आधार पर संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी, इसी आधार पर टंकियों सहित मशीनों को जप्त करके थाने पर लेकर आए है। संबंधित विभाग को भी सूचना दी गई हैं, तीन युवकों को अरेस्ट करके थाने पर बैठाया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Source link