स्पोर्ट्स/फिल्मी

जसप्रीत बुमराह को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक कर सकते हैं वापसी | Jasprit Bumrah to start rehab Shreyas iyer to undergo surgery.

जसप्रीत बुमराह को पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड भेजा गया था, बीसीसीआई ने उनकी फिटनेस को लेकर अहम जानकारी साझा की है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Jasprit Bumrah


Jasprit
Bumrah
Medical
Update:

भारतीय
टीम
के
तेज
गेंदबाज
जसप्रीत
बुमराह
चोट
की
वजह
से
आईपीएल
और
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
से
बाहर
हो
गए
हैं।
हालांकि
बीसीसीआई
ने
उनको
जल्दी
ही
ठीक
करने
के
लिए
सर्जरी
के
लिए
न्यूजीलैंड
भेज
दिया
था।
बुमराह
की
फिटनेस
को
लेकर
एक
नई
रिपोर्ट
सामने
आई
है।

बीसीसीआई
ने
अपनी
वेबसाईट
पर
बताया
है
कि
न्यूजीलैंड
में
जसप्रीत
बुमराह
की
पीठ
के
निचले
हिस्से
की
सर्जरी
हुई।
सर्जरी
सफल
हुई
और
उनको
दर्द
भी
नहीं
है।
विशेषज्ञ
ने
बुमराह
को
सर्जरी
के
छह
सप्ताह
बाद
रिहैब
शुरू
करने
की
सलाह
दी
थी।
बुमराह
नेशनल
क्रिकेट
एकेडमी
में
शुक्रवार
से
अपना
रिहैब
शुरू
करेंगे।

बीसीसीआई
ने
बुमराह
के
अलावा
श्रेयस
अय्यर
को
लेकर
भी
मेडिकल
अपडेट
दिया
है।
अय्यर
की
सर्जरी
भी
होनी
है।
बीसीसीआई
ने
बताया
कि
अगले
सप्ताह
श्रेयस
अय्यर
की
पीठ
का
ऑपरेशन
भी
होना
है।
वह
दो
सप्ताह
तक
सर्जन
की
देखरेख
में
रहेंगे।
इसके
बाद
वह
रिहैब
के
लिए
नेशनल
क्रिकेट
एकेडमी
में
आएँगे।

महेंद्र सिंह धोनी अगला आईपीएल नहीं खेलेंगे, हो गया चौंकाने वाला खुलासामहेंद्र
सिंह
धोनी
अगला
आईपीएल
नहीं
खेलेंगे,
हो
गया
चौंकाने
वाला
खुलासा

बुमराह
अगर
रिहैब
शुरू
करते
हैं,
तो
टीम
इंडिया
के
लिए
यह
अच्छी
खबर
कही
जा
सकती
है।
बुमराह
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
नहीं
खेलेंगे
लेकिन
वह
वर्ल्ड
कप
तक
फिट
होकर
वापस
टीम
इंडिया
में
शामिल
हो
जाएंगे।

श्रेयस
अय्यर
चोट
के
बाद
आईपीएल
से
बाहर
हो
गए।
उनकी
जगह
टीम
का
कप्तान
नितीश
राणा
को
बनाया
गया।
हालांकि
श्रेयस
अय्यर
कब
तक
मैदान
पर
वापसी
कर
पाएंगे,
इसकी
जानकारी
फ़िलहाल
नहीं
है।
सर्जरी
के
बाद
भी
उनको
समय
लगेगा।
डॉक्टरों
की
निगरानी
में
वह
फिटनेस
पर
काम
करेंगे।

वर्ल्ड
कप
जैसे
बड़े
इवेंट
तक
जसप्रीत
बुमराह
का
फिट
होना
काफी
अहम
है।
बुमराह
टीम
इंडिया
की
गेंदबाजी
में
एक
अहम
कड़ी
है।
वह
मुख्य
गेंदबाज
हैं।
उनके
रहने
से
टीम
इंडिया
की
गेंदबाजी
यूनिट
को
मजबूती
मिलेगी।
देखना
होगा
कि
वह
कब
तक
रिहैब
पूरा
करते
हुए
टीम
इंडिया
में
वापसी
करते
हैं।

English summary

Jasprit Bumrah to start rehab Shreyas iyer to undergo surgery.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!