जेद्दा से हॉन्गकॉन्ग जा रहे कार्गो विमान की टूटी विंडशील्ड, कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता. जेद्दा से हांगकांग जा रहे सऊदी अरब एयरलाइंस के एक मालवाहक विमान को आपात स्थिति में अचानक कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया है. इस विमान की विंडशील्ड में दरारें आने के बाद शनिवार दोपहर के वक्त कोलकाता एयरपोर्ट पर कार्गो पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में चालक दल के चार सदस्य सवार थे. यह लैंडिंग दोपहर 12.02 बजे हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब एयरलाइंस का एक कार्गों विमान जेद्दा से हांगकांग जा रहा था. यह विमान जिस समय भारतीय सीमा से गुजर रहा था, इसमें लगे विंडशील्ड पर दरार आ गई. इसकी जानकारी जैसे विमान की पायलट को मिली तो सुरक्षा के लिहाज से उसने कोलकाता एयरपोर्ट से संपर्क किया. किसी दुर्घटना की आशंका के चलते कार्गों विमान को फौरन की कोलकाता हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति देकर उतारा गया.
12:02 बजे कराई गई सुरक्षित लैंडिंग
कार्गो उड़ान के विंडशील्ड में दरार पाए जाने के बाद शनिवार सुबह करीब 11:37 बजे पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई. कोलकाता हवाई अड्डे को उड़ान की लैंडिंग के लिए तैयार किया गया था और हांगकांग जाने वाला विमान दोपहर लगभग 12:02 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया. हवाई अड्डे पर विमान के सुरक्षित उतरने के बाद पूर्ण आपात स्थिति वापस ले ली गई. हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, उड़ान के उतरने के बाद पूर्ण आपात स्थिति को हटा लिया गया.
दुर्घटना की आशंका के चलते होती है इमरजेंसी लैंडिंग
पूर्ण आपातकाल की घोषणा तब की जाती है जब कोई विमान दुर्घटना होने के खतरे के साथ हवाई अड्डे के पास आ रहा होता है. इससे कुछ दिन पहले दुबई जा रहे फेडएक्स विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा जाने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था. विमान सुरक्षित उतर गया और निरीक्षण के बाद अपनी यात्रा फिर से शुरू की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kolkata airport, Kolkata News, Saudi Arabian Airlines
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 16:13 IST
Source link