Damoh The Minister In Charge Took The Salute Of The Parade By Holding An Umbrella – Damoh News

परेड की सलामी लेते मंत्री
विस्तार
दमोह में तहसील ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बारिश के दौरान छाता लगाकर प्रभारी मंत्री राम निवास रावत ने परेड की सलामी ली। सुबह से लगातार हो रही बारिश के इसी बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंत्री अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान पुलिस और होमगार्ड के साथ एनसीसी और स्काउट के छात्रों द्वारा परेड की गई।
मध्य प्रदेश के वन मंत्री और दमोह जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने बारिश के दौरान छाता लगा कर परेड का निरीक्षण किया। इसके पहले उन्होंने ध्वजारोहण किया और उसके बाद जीप में सवार होकर सभी प्लाटून के परेड कमांडर से सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे छात्र, पुलिस के जवान और एनसीसी कैडेट भी बारिश में भीगते रहे। परेड के दौरान एक महिला पुलिस कर्मी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी जिसे इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर,एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के साथ दमोह विधायक जयंत मलैया, सांसद राहुल सिंह के साथ अन्य लोगों की मौजूदगी रही।
Source link