आकाश चोपड़ा ने वरुण चक्रवर्ती को बताया KKR का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी, नई तरह की गेंदबाजी का किया खुलासा | varun chakravarthy kolkata knight riders aakash chopra ipl 2023 latest update

IPL: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस सीजन में कोलकाता का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बताया है। वरुण ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.84 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
आईपीएल
2023
में
वरुण
चक्रवर्ती
का
शानदार
प्रदर्शन
लगातार
जारी
है।
उन्होंने
अब
तक
के
प्रदर्शन
पर
नजर
डाले
तो
वरुण
ने
कुल
11
मुकाबले
खेले
हैं,
जिसमें
उन्होंने
7.84
की
इकॉनमी
से
17
विकेट
अपने
नाम
कर
लिए
है।
ऐसे
में
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
आकाश
चोपड़ा
को
भी
लगता
है
कि
वरुण
चक्रवर्ती
सीजन
में
केकेआर
के
सबसे
मूल्यवान
खिलाड़ी
रहे
हैं।
चक्रवर्ती
ने
पंजाब
किंग्स
के
बल्लेबाजों
के
चारों
ओर
एक
जाल
बिछाया
और
पूरे
पंजाब
लाइन-अप
में
महत्वपूर्ण
विकेट
लिए।
वरुण
ने
उस
समय
लियाम
लिविंगस्टोन,
जितेश
शर्मा
और
ऋषि
धवन
के
विकेट
चटकाए
जब
उन्होंने
पारी
की
शुरूआत
की
थी।
ऐसे
में
आकाश
चोपड़ा
ने
खेल
के
बाद
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
अपलोड
किए
गए
वीडियो
में
बताया
कि
चक्रवर्ती
इस
सीजन
में
कोई
मुफ्त
गेंदबाजी
नहीं
कर
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा
कि,
‘मेरी
राय
में
केकेआर
के
सबसे
मूल्यवान
खिलाड़ी
वरुण
चक्रवर्ती
हैं।
वह
अविश्वसनीय
है
और
इस
साल
वह
एक
अलग
स्तर
पर
है,
वह
कोई
भी
खराब
गेंद
नहीं
डाल
रहे
हैं,
और
इसमें
कोई
संदेह
नहीं
है।
उन्होंने
कहा
कि
केकेआर
ने
अपने
पहले
से
ही
प्रभावशाली
शस्त्रागार
में
एक
नया
हथियार
जोड़ा
है।
पंजाब
के
खिलाफ
वरुण
के
प्रदर्शन
पर
बात
करते
हुए
आकाश
चोपड़ा
ने
कहा
कि
उन्होंने
यहां
जो
तीन
विकेट
लिए,
उसमें
उन्होंने
जिस
तरह
से
लियाम
लिविंगस्टोन
को
आउट
किया,
वह
अविश्वसनीय
है।
उन्होंने
एक
नई
तरह
की
गेंद
डालना
सीखा
है,
जो
लगभग
एक
लेग
स्पिनर
की
तरह
जाती
है।
वह
पहले
कैरम
बॉल
और
गुगली
फेंकते
थे,
लेकिन
गेंदबाजी
में
उनके
पास
अब
कुछ
नया
है।
वरुण
चक्रवर्ती
के
अब
तक
के
प्रदर्शन
की
बात
करें
तो
इस
सीजन
में
केकेआर
के
लिए
उन्होंने
शानदार
गेंदबाजी
की
है।
उन्होंने
अब
तक
11
मैचों
में
17
विकेट
चटका
दिए
हैं।
अपनी
दमदार
गेंदबाजी
के
कारण
वरुण
केकेआर
के
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
खिलाड़ी
बन
गए
हैं।
विकेट
लेने
और
विपक्षी
टीमों
के
रनों
की
रफ्तार
रोकने
की
उनकी
क्षमता
केकेआर
के
लिए
उन्हें
एक
महत्वपूर्ण
खिलाड़ी
बनाती
है।
English summary
varun chakravarthy kolkata knight riders aakash chopra ipl 2023 latest update
Source link