कौन हैं Xavier Uncle? मीम्स की दुनिया का फेमस चेहरा, क्या जानते हैं उनका असली नाम?

हैदराबाद: सोशल मीडिया (Social Media) के कुछ चेहरे मीम्स की दुनिया में एक तरफा राज करते हैं. इन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत ही नहीं होती. उन्हीं में से एक हैं Xavier Uncle.जो लोग Xavier Uncle से परिचित नहीं हैं हम उनके बारे में बताते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेवियर एक लवेबल शख्स हैं, जो मीम्स के दुनिया के सनसनी बन गए हैं. उनके मुस्कराते हुए चेहरे और अनोखे जुमले ने दुनिया भर के मीम्स प्रेमियों के दिलों पर जगह बनाई है.
तो अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर Xavier Uncle कौन हैं? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका असली नाम पकालू पपिटो है, जो मिनियापोलिस, मिनेसोटा में एक आईटी फर्म में काम करने का दावा करते हैं. वह मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन लंबे समय से देश वापस नहीं आए हैं. वो एक सिंपल इंसान है जिनको खाना पसंद है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है.
ऐसे फेमस हुए Xavier Uncle
2013 में अपने फनी ट्वीट्स के लिए पकालू पपिटो फेमस हो गए थे. उनका पहला ट्वीट, ‘Hello Twitter, I’m single,’ काफी वायरल हो गया था. इसके बाद ट्विटर पर उनके 7,00,000 से अधिक और फेसबुक पर लगभग 5,00,000 से अधिक फॉलोवर्स हो गए थे. उन्हें नहीं पता था वो देखते ही देखते ग्लोबल सेंसेशन बन जाएंगे. हालांकि, उनका यह फेम ज्यादा दिनों तक नहीं चला. 2018 में पाकालू का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. उनकी फेसबुक प्रोफाइल डिलीट कर दी गई थी. उनके अचानक ऐसे गायब होने का कारण अब तक एक रहस्य बना हुआ है.
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकालू ट्विटर पर अपने दोस्तों से लगाई शर्त के बाद शामिल हुए थे. उनके दोस्तों ने कहा था कि उनक 5000 फॉलोवर्स नहीं हो सकते. उनके दोस्तों ने 10,000 की शर्त भी लगाई थी. @Pakalupapito नाम का अकाउंट ब्लॉक होने के बाद उनके नाम के कई कॉपी कैट अकाउंट बने. उनमे से एक @pakalupapito भी है. हालांकि, Xavier uncle मीम्स की दुनिया के जाने माने शख्सियत हैं. उनका चेहरा टी-शर्ट और मग पर भी दिखाई देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny story, Instagram, Viral news
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 22:18 IST
Source link