TCS स्टॉक ने लगाया बैक गियर, पर ब्रोकरेज बुलिश, 3 की सलाह- खरीद लो मौका है

हाइलाइट्स
1 साल में टीसीएस के शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है.
5 साल में टीसीएस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
साल 2023 में इस शेयर में दो फीसदी की गिरावट आई है.
TCS Stock Price : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद से ही गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को भी टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर 1.53 फीसदी गिरकर बंद हुआ. हालांकि मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़ा है. लेकिन, नतीजे आशानुरुप नहीं आए तो बिकवाली शुरू हो गई. भले ही टीसीएस के शेयर में गिरावट आई हो, लेकिन इस शेयर पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार है. देश के तीन प्रमुख ब्रोकरेज हाउसेज ने इस शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है.
ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा समय में भले ही बैंकिंग और फाइनेंशियल सेग्मेंट में निगेटिव सेंटीमेंट है, लेकिन आने वाले दिनों में आईटी सेक्टर में डिमांड बढ़ने का फायदा टीसीएस को मिलेगा. TCS के शेयर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है और 5 साल में पैसा दोगुना कर दिया है. बीते एक साल में कंपनी का शेयर करीब 10 फीसदी टूटा है. टीसीएस शेयर गुरुवार को 1.53 फीसदी टूटकर 3,192 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- सरपट दौड़ने लगी है Bitcoin, 4 महीने में भाव 80 फीसदी उछला तो 1 महीने में 32% की तेजी
क्या है ब्रोकरेज की राय?
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने निवेशकों को टीसीएस शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका टार्गेट प्राइस 3786 रुपये तय किया है. यह गुरुवार के बंद भाव से करीब 17 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का मार्जिन संतोषजनक नहीं रहा है. अपने सेक्टर में कंपनी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में जब आईटी सेक्टर में डिमांड उठेगी, तो TCS को इसका सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग ने भी टीसीएस में निवेश की सलाह दी है और 3882 रुपये का टार्गेट दिया है. करट प्राइस के लिहाज से ब्रोकरेज के अनुसार टीसीएस में आने वाले समय में 20 फीसदी उछाल आ सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि डील हासिल करने में एक मजबूत मोमेंटम बना हुआ है. कंपनी का क्लाइंट और कस्टमर्स के साथ बेहतर रिलेशनशिप भी एक पॉजिटिव प्वॉइंट है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी TCS के शेयर में 3860 रुपये के टारगेट के साथ पैसे लगाने की सलाह दी है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 19 फीसदी रिटर्न भविष्य में मिलने की उम्मीद मोतीलाल ओसवाल को है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Stock tips, TCS
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 23:05 IST
Source link