स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: हैरी ब्रूक के लाजवाब शतक का एकमात्र ‘दाग’, आईपीएल में खूब रन बनाने हैं तो करना होगा बस एक सुधार | IPL 2023 SRH vs KKR Match in Hindi: Harry Brook was brutal to Pacer but struggle against spin

IPL 2023 Harry Brook in Hindi: हैरी ब्रूक के तूफानी शतक में नजर आई एक कमी, पेसरों की हुई खूब धुनाई, लेकिन स्पिनरों के सामने ऐसा रहा हाल। सेंचुरी के बाद ब्रूक ने इस पर क्या कहा-

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Harry Brook


SRH
vs
KKR:

आईपीएल
के
सोलवे
सीजन
में
19वां
मैच
काफी
खास
हुआ
जहां
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
युवा
स्टार
बल्लेबाज
हैरी
ब्रूक
ने
ओपनिंग
में
आकर
धमाकेदार
शतक
जड़
दिया।
हैरी
को
आईपीएल
2023
की
नीलामी
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
टीम
ने
13.25
करोड
रुपए
में
खरीदा
था।

बहुत
बड़ी
उम्मीदों
के
साथ
आए
इस
बल्लेबाज
ने
शुरुआत
के
तीन
मैचों
में
सिर्फ
विफलता
देखी
लेकिन
आज
जो
वापसी
हुई
है
उसके
बाद
यह
खिलाड़ी
अब
बाकी
टीमो
के
लिए
एक
खतरा
है।
सनराइजर्स
ने
आज
ब्रूक
का
बैटिंग
ऑर्डर
भी
बदला
और
उनको
ओपनिंग
में
उतारा
गया।


जोरदार
ताबड़तोड़
शुरुआत-

ब्रूक
ने
ओपनिंग
में
आते
ही
ताबड़तोड़
शॉट
लगाने
शुरू
कर
दिए
और
उमेश
यादव
पर
जमकर
मोर्चा
खोला।
देखते
ही
देखते
वे
12
गेंदों
पर
32
रन
पर
पहुंच
गए।
हालांकि
जिस
तरह
की
शुरुआत
की
थी
बीच
में
वे
उतने
ही
संभलकर
खेलने
लगे।
उस
समय
कप्तान
एडम
मार्क्रम
जबरदस्त
बल्लेबाजी
कर
रहे
थे।


फिर
स्पिनर
आए-

इस
दौरान
सनराइजर्स
का
रन
रेट
कभी
भी
समस्या
नहीं
बना
लेकिन
ब्रूक
की
पारी
में
इस
दौरान
एक
बात
साफ
दिखाई
दी
कि
वे
तेज
गेंदबाजों
के
खिलाफ
खुलकर
खेल
रहे
थे
और
स्पिनरों
के
सामने
उनको
दिक्कत

रही
थी।
इसलिए
मार्करम
के
अर्धशतक
बनाने
के
बाद
जब
वापस
तेज
गेंदबाज
आए
तो
ब्रूक
की
मुंह
मांगी
मुराद
पूरी
हो
गई।

Recommended
Video

IPL
2023:
Harry
Brook
ने
बनाया
IPL
2023
का
पहला
शतक,
बल्ला
चला
तो
आया
शतक|
वनइंडिया
हिंदी

IPL 2023 में हैरी ब्रूक का धमाका, ओपनिंग में आकर ठोका सीजन का पहला शतक, SRH ने बनाए 228 रनIPL
2023
में
हैरी
ब्रूक
का
धमाका,
ओपनिंग
में
आकर
ठोका
सीजन
का
पहला
शतक,
SRH
ने
बनाए
228
रन

तेज
गेंदबाजों
की
फिर
जमकर
पिटाई
हुई।
इस
मौके
पर
लॉकी
फर्ग्यसुन
के
खिलाफ
हैरी
के
शॉट्स
देखने
लायक
थे।
अर्धशतक
पूरा
करने
के
बाद
उन्होंने
किसी
भी
गेंदबाज
को
नहीं
छोड़ा
और
आईपीएल
2023
सीजन
का
पहला
शतक
भी
बना
दिया।
इससे
पहले
सनराइजर्स
के
खिलाफ
ही
शिखर
धवन
ने
नॉटआउट
99
रनों
की
पारी
खेली
थी।


पेसरों
के
खिलाफ-

हैरी
ने
आज
55
गेंदों
पर
100
रनों
की
पारी
खेली।
उन्होंने
12
चौके
और
3
छक्के
लगाए।
वे
तेज
गेंदबाजों
के
सामने
इतने
खतरनाक
थे
कि
उन्होंने
26
गेंदों
पर
66
रन
ठोक
दिए
जिसमें
9
चौके
और
तीनों
छक्के
आए।
तेज
गेंदबाजों
पर
उनका
स्ट्राइक
रेट
253.84
रहा।


स्पिन
के
खिलाफ-

लेकिन
स्पिन
के
खिलाफ
उन्होंने
चौकन्ना
रहना
ही
बेहतर
समझा
क्योंकि
29
गेंदों
पर
34
रन
बनाए
जिसमें
3
चौके
लगे
और
स्ट्राइक
रेट
117.24
का
रहा।
ब्रूक
ने
इस
पारी
को
खेलने
के
बाद
स्वीकार
किया
है
कि
उनको
स्पिन
के
खिलाफ
थोड़ी
दिक्कत
आई
लेकिन
वह
पावर
प्ले
को
अपने
एडवांटेज
के
लिए
इस्तेमाल
करना
चाहते
थे।


खुद
स्वीकार
भी
किया-

उन्होंने
आगे
कहा,
“मैं
मिडिल
ओवर
में
स्ट्राइक
रोटेट
करना
चाहता
था
और
बाकी
बल्लेबाजों
हिटिंग
कर
रहे
थे।
यह
पिच
बेहतर
है,
हमें
गेंदबाजी
करते
हुए
सही
लेंथ
पर
गेंद
रखनी
होगी
और
विकेट
लेने
होंगे।
अभी
भी
काम
बाकी
है।
मेरी
गर्लफ्रेंड
यहां
पर
है
लेकिन
अभी
बाकी
परिवार
चला
गया
है।
मुझे
उम्मीद
है
कि
वह
मेरे
लिए
काफी
खुश
होंगे।”

English summary

IPL 2023 SRH vs KKR Match in Hindi: Harry Brook was brutal to Pacer but struggle against spin


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!