मध्यप्रदेश

सांची, किले की पहाड़ी सहित अन्य जगहों पर पहुंचे जमकर की मौज मस्ती | Friendship Day celebrated amid showers

रायसेन8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दोस्तों को समर्पित फ्रेंडशिप डें का खास दिन हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ मौज मस्ती का प्लान कर किसी खास जगह जाकर दोस्तों के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताया जाए बहुत लोग इस दिन को मनाने के लिए पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉटों पर जाते हैं। ताकि वे एक साथ यादगार समय बिता सकें और नए अनुभवों का आनंद ले सकें।

रविवार को फ्रेंडशिप डे पर रायसेन जिले के विश्व पर्यटन स्थल सांची स्तूप भोजपुर शिव मंदिर सहित रायसेन किले पर बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार सहित पहुंचे और जमकर फ्रेंडशिप डे का आनंद उठाया। पूरे किला परिसर में युवाओं की टोलियां एक-दूसरे को बधाई देते नजर आईं। मौसम भी अनुकूल होने से लोगों का उत्साह चरम पर था। दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे लेकिन बारिश भी नहीं हुई, रुक रुक कर गिरती फुहारों से मौसम खुशगवार बना रहा।

सांची स्तूप भी पहुंचे पर्यटक

फ्रेंडशिप-डे पर सांची के स्तूप देखने और इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने बड़ी संख्या में लोग सांची पहुंचे। रविवार को अवकाश के साथ फ्रेंडशिप-डे का संयोग बनने से युवा पर्यटक सांची पहुंचे। जिन्होंने रिमझिम बारिश के बीच जमकर लुफ्त उठाया। सांची के अलावा सुनारी, सतधारा, उदयगिरि, आदि स्थानों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!