‘धोनी के स्टाइल में खेलना है तो उनकी तरह बनना भी होगा’, हार्दिक की नाखुशी के बाद मांजरेकर ने दी गिल को सलाह | IPL 2023: Sanjay Manjrekar wants Shubman Gill to emulate MS Dhoni after Hardik Pandya was unhappy

IPL in Hindi: शुभमन गिल को धोनी की तरह मैच डीप में लेकर जाना है तो फिनिशिंग भी वैसी ही करनी होगी। हार्दिक द्वारा नाखुशी जाहिर करने के बाद मांजरेकर ने ये बात कही है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

Gujarat
Titans
Team
News
in
Hindi:
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
आईपीएल
2023
में
काफी
अच्छा
क्रिकेट
दिखा
रही
है
और
उन्होंने
चार
में
से
तीन
मैच
अभी
तक
जीत
लिए
हैं।
हार्दिक
पांड्या
एंड
कंपनी
को
जिस
मैच
में
हार
मिली
उसमें
भी
रिंकू
सिंह
ने
चमत्कार
किया
था।
ऐसे
में
गुजरात
के
प्रदर्शन
को
देखें
तो
उन्होंने
चारों
मैचों
में
जीतने
लायक
प्रदर्शन
किया
है।
हालांकि
एक
में
उनको
हार
मिली
लेकिन
वह
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
पिछला
मैच
जीतकर
फिर
से
अपनी
पटरी
पर
वापस
आ
गए
हैं।
इस
मैच
में
गुजरात
की
टीम
को
154
रनों
का
ही
टारगेट
चेज
करना
पड़ा।
एकमात्र
दिक्कत
यह
रही
कि
ये
मैच
आखिरी
ओवर
तक
गया
जिससे
टीम
के
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
भी
खुश
नहीं
थे।
इस
मैच
में
शुभमन
गिल
की
धीमी
पारी
के
लिए
काफी
बातें
हुई
है
और
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
संजय
मांजरेकर
ने
भी
हार्दिक
द्वारा
नाखुशी
जाहिर
करने
के
बाद
गिल
पर
सवाल
उठाया
है।
इस
मैच
में
रिद्धिमान
साहा
ने
एक
बार
फिर
से
तेज
शुरुआत
दी
थी
और
19
गेंद
पर
30
रन
जोड़
दिए
थे।
गिल
हालांकि
बीच
में
बहुत
धीमें
हो
गए
और
42
गेंदों
के
करीब
अपना
अर्धशतक
पूरा
किया।
इसके
बाद
उन्होंने
स्ट्राइक
रेट
की
भरपाई
करने
की
कोशिश
की
और
49
गेंदों
पर
67
रनों
की
पारी
खेली।
इसके
बावजूद
जब
वे
आउट
हुए
जब
4
गेंद
पर
6
रनों
की
दरकार
थी।
‘दुनिया
की
सबसे
अमीर
T20
लीग’
बनाना
चाहता
है
सऊदी
अरब,
सीधी
IPL
को
मिल
सकती
है
टक्कर
कायदे
में
गिल
को
मैच
खुद
जिताना
चाहिए
था
लेकिन
यह
राहुल
तेवतिया
थे
जिनके
बल्ले
से
एक
बार
फिर
विजयी
रन
बने।
मुकाबले
के
बाद
हार्दिक
ने
भी
कहा
कि,
मैं
मैच
को
इतनी
गहराई
तक
जाते
देख
खुश
नहीं
हूं।
हम
इस
खेल
से
काफी
कुछ
सीख
सकते
हैं।
इस
खेल
की
खूबसूरती
भी
यही
है
कि
आखिर
ओवर
तक
आप
कुछ
नहीं
कह
सकते।
हमें
ड्राइंग
बोर्ड
पर
वापस
जाकर
को
चीजों
को
देखना
होगा।
इसके
बाद
ईएसपीएनक्रिकइंफो
से
बात
करते
हुए
संजय
मांजरेकर
ने
गिल
को
महेंद्र
सिंह
धोनी
से
सीख
लेने
की
सलाह
दी।
मांजरेकर
ने
कहा
कि
चैंपियन
टीमें
जीत
में
भी
अपने
कमजोर
एरिया
पर
काम
करती
हैं।
केकेआर
के
खिलाफ
मुकाबले
में
गुजरात
की
टीम
के
लिए
सीखने
के
लिए
बहुत
कुछ
था।
“वह
इस
मैच
से
ये
सबक
ले
सकते
हैं
कि
अगर
उनके
बल्लेबाज
सेट
हैं
तो
उन्हें
18-19
वे
ओवर
तक
मैच
को
खत्म
कर
देना
चाहिए।
अगर
आप
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
तरह
डीप
तक
खेलना
चाहते
हैं
तो
आपको
आउट
नहीं
होना
चाहिए।
हो
सकता
है
गिल
से
पूछा
जाए
कि
ये
गेम
20वें
ओवर
तक
क्यों
गया?
साईं
सुदर्शन
ने
भी
सौ
के
स्ट्राइक
रेट
के
आसपास
रन
बनाए
और
डेविड
मिलर
भी
ऐसे
ही
थे।”
English summary
IPL 2023: Sanjay Manjrekar wants Shubman Gill to emulate MS Dhoni after Hardik Pandya was unhappy
Source link