देश/विदेश

VIDEO: राहुल गांधी खाली कर रहे 12 तुगलक लेन वाला बंगला, सामान लेकर निकले ट्रक, अब यहां शिफ्ट होगा ऑफिस

हाइलाइट्स

राहुल गांधी खाली कर रहे 12 तुगलक लेन वाला सरकारी बंगला
सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास में पहुंचा सामान
फिलहाल 10 जनपथ से ऑपरेट हो सकता है राहुल का ऑफिस

नई दिल्ली. केरल के वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं. राहुल गांधी के 12 तुगलक लेन बंगले से ट्रक उनका सामान लेकर दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर पहुंचे. बता दें कि लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद राहुल अपना आवास खाली कर रहे हैं. मालूम हो कि हेट स्पीच मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है. 20 अप्रैल को राहुल गांधी को मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने के मामले में सेशन कोर्ट में स्टे की मांग पर फैसला होगा.

सूरत कोर्ट अगर फैसले पर स्टे दे देती है तो राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो जाएगी और बंगला भी खाली नहीं करना पड़ेगा. राहुल को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने के लिए लोकसभा सचिवालय ने समय दिया है.

जानें कहां रहेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस सूत्र के मुताबिक फौरी तौर पर राहुल गांधी का कार्यालय 10 जनपथ से संचालित होगा. इसी वजह से 10 जनपथ में राहुल गांधी का ऑफिस सेटअप किया जा रहा है. ट्रक में भरकर राहुल गांधी के दफ्तर का सामान यहां लाया गया. बताया जा रहा है कि अगले कुछ महीने राहुल गांधी यहीं रहने वाले हैं. उनका दफ्तर भी यहीं शिफ्ट होगा. इस बीच अगर अदालत से स्टे नहीं मिला तो लुटियन जोन में ही नया घर ढूंढा जाएगा.

Tags: BJP Congress, Pm narendra modi, Rahul gandhi




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!