BMC की कैंटीन से चोरी हो गईं 7 हजार चम्मच और 400 प्लेट, परेशान होकर करनी पड़ी ये अपील l thousands spoons and 400 plates and glasses were stolen from BMC canteen Had to make this appeal

बृहन्मुंबई महानगरपालिका
मुंबई: देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका BMC आजकल एक अलग ही तरह के संकट से गुजर रही है। यह संकट है चोरी का। BMC चाहकर और तमाम कोशिशों के बाद भी यह चोरी नहीं रोक पा रही है। सभी प्रयसों के बाद जब चोरी नहीं रुक पार रही तो BMC ने लोगों से अपील की है कि वे चोरी न करें। आप हैरान तो तब होंगे जब आपको पता लगेगा कि लोग BMC से चुरा क्या रहे हैं?
देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका की कैंटीन से लोग गिलास, चम्मच और थालियां चुरा रहे हैं। बता दें कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानि BMC का बजट किसी राज्य के बजट जितना होता है लेकिन वह आजकल बर्तनों की चोरी से परेशान है। BMC की कैंटीन में सेवा देने वाली एजेंसी श्री सिद्धिविनाय कैटर्स ने एक बोर्ड लगाकर बताया है कि कैंटीन से अब तक 6 से 7 हजार चम्मच चोरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही 150 से 200 लंच प्लेट, 300 से 400 नाश्ता प्लेट और 100 से 150 ग्लास चोरी किये जा चुके हैं।
कैंटीन संचालक ने लगवाया बोर्ड
अब इस चोरी के बाद सिद्धिविनाय कैटर्स ने कैंटीन के बाहर बोर्ड लगाकर अपील की है कि लोग कैंटीन के बर्तनों को बाहर न ले जाएं। जानकारी के अनुसार BMC के अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय में खाना और नाश्ता मंगवाते हैं लेकिन वह बर्तनों को वापस नहीं भेजते हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक इस तरह से गायब हुए बर्तनों से कैंटीन संचालक को पिछले 1 साल में 40 से 50 हजार का नुकासन हो चुका है।