स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: गुजरात को भारी पड़ी पंजाब के खिलाफ जीत, कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना | Hardik Pandya Fined Rs 12 Lakh for Slow Over rate During PBKS Vs GT match

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

 Hardik Pandya


PBKS
Vs
GT:

गुजरात
टाइटंस
ने
गुरुवार
को
पंजाब
किंग्स
को
उसी
के
घर
में
छह
विकेट
से
हराकर
रोमांचक
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
मैच
में
शुभमन
गिल
ने
67
रन
की
पारी
खेली
तो,
वहीं
मोहित
शर्मा
की
अगुवाई
में
गेंदबाजों
का
शानदार
प्रदर्शन
देखने
को
मिला,
लेकिन
ये
जीत
गुजरात
को
महंगी
साबित
हुई
है,
ऐसा
इसलिए
क्योंकि
इसी
मैच
के
दौरान
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
पर
12
लाख
रुपये
का
जुर्माना
लगाया
गया
है।


धीमी
ओवर
गति
के
लिए
हार्दिक
पांड्या
पर
लगा
जुर्माना


दरअसल,
गुजरात
टाइटंस
की
ओर
से
मैच
के
दौरान
धीमी
ओवर
गति
के
लिए
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
पर
जुर्माना
लगाया
गया
है।
आईपीएल
की
आचार
संहिता
के
नियमों
का
उल्लंघन
करने
पर
सीजन
का
पहला
जुर्माना
पांड्या
पर
लगाया
गया
है।
मोहाली
के
पंजाब
क्रिकेट
एसोसिएशन
आईएस
बिंद्रा
स्टेडियम
में
यह
जुर्माना
लगाया
गया
है।
आईपीएल
की
आचार
संहिता
के
तहत
यह
गुजरात
के
द्वारा
पहल
उल्लंघन
था।


गुजरात
को
पंजाब
पर
मिली
जबरजस्त
जीत


गुजरात
टाइटंस
को
ये
जीत
जरूर
महंगी
साबित
हुए
है
लेकिन
शुभमान
गिल
की
अर्धशतकीय
पारी
के
दम
पर
टीम
ने
एक
बड़ा
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया
है।
पंजाब
किंग्स
के
153
रनों
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
गुजरात
ने
19.5
ओवर
में
चार
विकेट
खोकर
154
रन
बना
लिए।
राहुल
तेवतिया
ने
चौके
के
साथ
गुजरात
को
तीसरी
जीत
दिलाई।

Recommended
Video

IPL
2023:
Hardik
Pandya
को
क्या
हुआ?
KKR
के
खिलाफ
मैच
से
क्यो
होना
पड़ा
बाहर?
|
वनइंडिया
हिंदी

गुजरात
के
गेंदबाज
मोहित
शर्मा
ने
मैच
में
2
विकेट
के
शानदार
आंकड़ों
के
साथ
आईपीएल
में
अपनी
वापसी
की,
शुभमन
गिल
ने
इसके
बाद
49
गेंदों
में
67
रनों
की
शानदार
पारी
खेली,
जिसके
बाद
राहुल
तेवतिया
ने
आखिर
में
टीम
को
जीत
दिलाने
के
लिए
एक
चौका
लगाया।
इससे
पहले
शिखर
धवन
बल्ले
से
उस
तरह
का
प्रभाव
नहीं
छोड़
पाए
थे,
जैसा
उन्होंने
इस
मैच
से
पहले
इस
सीजन
में
किया
था,
हालांकि,
पंजाब
के
लिए
सबसे
ज्यादा
36
रन
मैथ्यू
शॉर्ट
ने
बनाए।
उनके
अलावा
मध्यक्रम
के
चार
बल्लेबाजों
ने
20
से
25
के
बीच
का
स्कोर
किया।

English summary

Hardik Pandya Fined Rs 12 Lakh for Slow Over rate During PBKS Vs GT match


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!