भूकंप से हिल गया इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर 7 तीव्रता दर्ज, लोगों में भय का माहौल

हाइलाइट्स
भूकंप तुबन से 96 किमी उत्तर में समुद्र में लगभग दोपहर 3:25 बजे दर्ज किया गया
भूकंप का केंद्र 594 किलोमीटर की गहराई में पाए जाने के बाद सुनामी की आशंका से इनकार
जकार्ता. इंडोनेशिया में एक ताकतवर भूकंप के झटके (Earthquake in Indonesia) ने सबसे अधिक आबादी वाले जावा द्वीप को हिला दिया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, शुक्रवार को इंडोनेशिया में जावा (Java) के उत्तरी तट पर 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप तुबन से 96 किमी उत्तर में समुद्र में लगभग दोपहर 3:25 बजे दर्ज किया गया था. फिलहाल इंडोनेशिया की भूवैज्ञानिक एजेंसी ने भूकंप का केंद्र 594 किलोमीटर की गहराई में पाए जाने के बाद सुनामी (Tsunami) की आशंका से इनकार किया है. हालांकि अभी तक जानमाल से जुड़ी खबरें नहीं आई हैं.
जनवरी में भी भूकंप ने डराया था
इंडोनेशिया में जनवरी में भी 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने लोगों को भय में डाल दिया था. इस भूकंप का केंद्र गोरोन्तालो के 65 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में समुद्र में 147 किलोमीटर की गहराई पर था. गोरोन्तालो, उत्तरी सुलावेसी, उत्तरी मलुकु और मध्य सुलावेसी प्रांत में इसके झटके महसूस किए गए. प्रशांत महासागर में ‘रिंग ऑफ फायर’ पर इंडोनेशिया की स्थिति के कारण यहां भूकंप का खतरा अधिक रहता है.
गौरतलब है कि पश्चिम जावा के सियानजुर शहर में 21 नवंबर को आए 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 331 लोग मारे गए थे और करीब 600 लोग घायल हुए थे. इससे पहले सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और सुनामी में करीब 4,340 लोग मारे गए थे. वहीं 2004 में हिंद महासागर में एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के कारण सुनामी आने से एक दर्जन देशों में 2,30,000 से अधिक लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर लोग इंडोनेशिया के आचे प्रांत के थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Earthquake News, Indonesia
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 16:55 IST
Source link