स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘इससे नीचे नहीं जा सकते…,’ राहुल तेवतिया ने यश दयाल से बातचीत का किया खुलासा, जानें कैसे बढ़ाया हौसला | ipl 2023 rahul tewatia reveals conversation with yash dayal gujarat titans

कोलकाता के खिलाफ अंतिम ओवर में 5 छक्के लगने के बाद राहुल तेवतिया ने गुजरात टीम के अपने साथी यश दयाल से बातचीत का खुलासा किया है। तेवतिया ने बताया कि उन्होंने दयाल से कहा कि वे अभ्यास करते रहें और सही मौके के तलाश करें।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
yash dayal


IPL
2023:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
13वें
मुकाबले
में
आखिरी
ओवर
में
लगातार
पांच
छक्के
लगाकर
एक
तरफ
जहां
रिंकू
सिंह
ने
इतिहास
बना
दिया,
वहीं
दूसरी
ओर
गेंदबाज
यश
दयाल
के
लिए
वो
पल
किसी
बुरे
सपने
से
कम
नहीं
था।
इस
बीच
गुजरात
टाइटंस
के
राहुल
तेवतिया
ने
यश
दयाल
से
की
गई
अपनी
बातचीत
के
बारे
में
खुलासा
किया
है।


रिंकू
सिंह
ने
हारे
हुए
मुकाबले
में
दिलाई
शानदार
जीत

दरअसल,
9
अप्रैल
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
एक
ब्लॉकबस्टर
मुकाबले
में
गुजरात
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
केकेआर
ने
207
रन
बनाकर
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
के
दम
पर
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
रिंकू
की
दमदार
बल्लेबाजी
ने
गुजरात
से
लगभग
हार
हुए
मैच
को
फिर
से
छीन
लिया।
दयाल
के
लास्ट
ओवर
में
केकेआर
को
जीत
के
लिए
29
रन
चाहिए
थे।
रिंकू
सिंह
ने
लगातार
पांच
छक्के
लगाकर
मुकाबला
जीत
लिया।


यश
दयाल
को
पंजाब
के
खिलाफ
मैच
से
हटाया

पंजाब
किंग्स
पर
गुजरात
टाइटंस
की
छह
विकेट
से
जीत
के
बाद
राहुल
तेवतिया
ने
बताया
कि
उन्होंने
दयाल
से
कहा
कि
वे
अभ्यास
करते
रहें
और
जो
अच्छा
नहीं
हुआ
उसे
भूल
जाएं,
और
अपने
अगले
मौके
का
इंतजार
करें।
दयाल
को
अहमदाबाद
में
उनके
खराब
प्रदर्शन
के
बाद
पीबीकेएस
के
खिलाफ
मैच
से
हटा
दिया
गया
था।


यह
सबसे
खराब
आप
इससे
नीचे
नहीं
जा
सकते-
तेवतिया

तेवतिया
ने
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
कहा
कि,
मैंने
उनसे
कहा
कि
‘एक
मैच
खराब
हो
गया।
यदि
आप
नीचे
जाना
चाहते
हैं
तो
केवल
आप
रॉक
बॉटम
हिट
कर
सकते
हैं,
अन्यथा
गुजरात
टाइटंंस
में
कोई
भी
आपको
कभी
भी
इसके
बारे
में
बुरा
महसूस
नहीं
कराएगा।
अभ्यास
करते
रहें
और
उस
दिन
जो
नहीं
हुआ
उस
पर
अमल
करें
और
अपने
मौके
का
इंतजार
करें।
यह
सबसे
खराब
है,
आप
इससे
नीचे
नहीं
जा
सकते।


दयाल
गुजरात
टाइटंस
के
प्रमुख
गेंदबाजों
में
से
एक

तेवतिया
ने
आगे
कहा
कि
दयाल
गुजरात
टाइटंस
के
प्रमुख
गेंदबाजों
में
से
एक
हैं
और
एक
खराब
मैच
उस
गेंदबाज
को
नहीं
बदल
सकता
है,
जो
गेंदबाज
ने
साल
भर
में
गत
चैंपियन
के
लिए
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि,
वह
हमारे
मुख्य
गेंदबाजों
में
से
एक
हैं।
हम
पिछले
सीजन
में
चैम्पियन
बने
थे
और
उन्होंने
इसमें
बड़ी
भूमिका
निभाई
थी।
उन्होंने
पिछले
साल
डेथ
ओवरों
में
भी
नई
गेंद
से
अच्छी
गेंदबाजी
की
थी।’
उन्होंने
कहा,
‘एक
मैच
इस
तथ्य
को
नहीं
बदल
सकता
कि
उन्होंने
हमारे
लिए
क्या
किया
है।

ये भी पढ़ें- Aaj Ka IPL Match Kis Kiska Hai: आज का आईपीएल मैच किस किसका है - KKR vs SRHये
भी
पढ़ें-
Aaj
Ka
IPL
Match
Kis
Kiska
Hai:
आज
का
आईपीएल
मैच
किस
किसका
है

KKR
vs
SRH


रिंकू
सिंह
ने
भी
दयाल
से
की
बात

जीटी
और
केकेआर
के
बीच
मैच
के
बाद
रिंकू
सिंह
ने
कहा
कि
उन्होंने
दयाल
के
साथ
दिल
खोलकर
बातचीत
की
और
तेज
गेंदबाज
को
प्रेरित
करने
की
कोशिश
की।
रिंकू
ने
इंडिया
टुडे
को
दिए
एक
एक्सक्लूसिव
इंटरव्यू
में
कहा
कि,
‘खेल
के
बाद
मैंने
यश
को
मैसेज
किया
और
कहा
कि
क्रिकेट
में
ऐसा
होता
है,
तुमने
पिछले
साल
वास्तव
में
अच्छा
प्रदर्शन
किया
था,
मैंने
बस
उन्हें
प्रेरित
करने
की
कोशिश
की
थी।’

English summary

ipl 2023 rahul tewatia reveals conversation with yash dayal gujarat titans


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!