जयपुर में 3 स्टूडेंटस का अपहरण, 5-5 लाख रुपये की मांगी फिरौती, बदमाशों को मिला मुंहतोड़ जवाब, जानें क्या हुआ?

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर के जगतपुरा में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने तीन स्टूडेंट्स का अपहरण कर लिया. वारदात शनिवार रात करीब 11 बजे रामनगरिया थाना इलाके में लोटस विला के सामने हुई. उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. पुलिस ने दो बदमाशों को धरदबोचा है. अन्य किडनैपर फरार हो गए. उनकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार अपहरण किए गए तीनों स्टूडेंट तरुण, हर्ष और हिमांशु जयपुर के मालवीय नगर में रहते हैं. तीनों ही प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. शनिवार रात को ये तीनों युवक अपने एक अन्य साथी के साथ कार से जगतपुरा की तरफ जा रहे थे. तभी लोटस विला के सामने पीछा करते हुए दो कारों में आए 7-8 बदमाशों ने स्टूडेंट्स की कार को रुकवाया. बदमाशों के हाथ में डंडे और हथियार थे. उन्होंने स्टूडेंट्स की कार में तोड़फोड़ कर दी.
दो किडनैपर को पकड़कर स्टूडेंट्स को छुड़वाया
उसके बाद कार को घेरकर तीनों स्टूडेंट्स का अपहरण कर अपनी गाड़ी में पटक लिया. उनका चौथा साथी यश भाग निकला. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवकों के परिचितों से 5-5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस बीच पुलिस को अपहरण की वारदात की सूचना मिल गई. इस पर एसीपी विनोद शर्मा और रामनगरिया थानाप्रभारी अरुण सिंह ने नाकाबंदी करवाकर अपहरणकर्ताओं का पीछा किया. पुलिस ने घेराबंदी कर रविवार तड़के चाकसू में नैनवां के पास दो आरोपियों को धरदबोचा और स्टूडेंट्स को छुड़वा लिया.
आज शाम को पुलिस करेगी वारदात का पूरा खुलासा
पुलिस ने वारदात करने वाले दो आरोपियों रिषभ चौधरी व विक्रम सिंह को पकड़ा है. वारदात में काम ली गई दोनों कारों को भी बरामद कर जब्त कर लिया है. शेष आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस भागदौड़ कर रही है. अपहरण फिरौती के लिए ही किया गया था या फिर कोई और भी रंजिश थी. इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आज शाम को वारदात का पूरा खुलासा करेगी.
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 15:28 IST
Source link