मध्यप्रदेश
मूंदी के जलकुआं गांव की घटना, खेत से घर लौट रहे थे मामा-भांजे | Incident of Mundi’s Jalkuan village, maternal uncle and nephew were returning home from the farm

- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Incident Of Mundi’s Jalkuan Village, Maternal Uncle And Nephew Were Returning Home From The Farm
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सड़क हादसे में 14 वर्षीय बालक की मौत।
खंडवा के मूंदी में देर शाम एक सड़क दुर्घटना में 14 साल के बालक की मौत हो गई। डंपर की टक्कर से मौत होना बताते है। घटना मूंदी थाना क्षेत्र के गांव जलकुआं की है। यहां गुरूवार देर शाम 6 बजे के करीब हादसा हुआ। बाइक सवार मामा-भांजे खेत से अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ।
थाना प्रभारी विनोद नागर के अनुसार, जलकुआं गांव की घटना है। अस्पताल से सूचना मिली कि घायल 14 वर्षीय आनंद पिता बबलू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। ग्रामीण बताते है कि, उन्हें एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। गांव वालों ने डंपर की पहचान कर ली गई है, परिजन की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं…
Source link