स्पोर्ट्स/फिल्मी

CSK vs RR: पहले रहाणे से पंगा, फिर अंपायर से विवाद, आर अश्विन पर BCCI ने लगाया भारी जुर्माना | IPL 2023 CSK vs RR Ravichandran Ashwin fined 25 percent match fees for Code of Conduct breach

Ravichandran Ashwin fined: भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन मैदान पर काफी आक्रमक रहते हैं। गेंदबाजी के दौरान कई बार उन्हें अंपायर और खिलाड़ियों से उलझते देखा जा चुका है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Ravichandran Ashwin


IPL
2023
CSK
vs
RR:

राजस्थान
रॉयल्स
ने
चेन्नई
सुपरकिंग्स
को
उसके
घरेलू
मैदान
पर
मात
दी
है।
बुधवार
को
खेले
गए
एक
रोमांचक
मुकाबले
में
राजस्थान
की
टीम
ने
चेन्नई
के
खिलाफ
तीन
रन
से
जीत
दर्ज
की।
आखिरी
ओवर
में
जीत
के
लिए
चेन्नई
को
21
रन
चाहिए
थे।
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
दो
छक्का
जड़कर
मैच
को
चेन्नई
की
तरफ
लाने
का
काम
किया।
लेकिन
अंतिम
गेंद
पर
चेन्नई
की
टीम
पांच
रन
बनाने
में
सफल
नहीं
हो
सकी
और
मैच
को
तीन
रन
से
गंवा
बैठी।

PBKS vs GT, Toss: पंजाब के खिलाफ गुजरात ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग 11PBKS
vs
GT,
Toss:
पंजाब
के
खिलाफ
गुजरात
ने
जीता
टॉस,
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला,
जानें
प्लेइंग
11


अश्विन
पर
लगा
जुर्माना

चेन्नई
के
खिलाफ
जीत
के
बावजूद
राजस्थान
के
आर
अश्विन
पर
मैच
का
25
प्रतिशत
फाइन
लगाया
गया
है।
चेन्नई
की
पारी
के
दौरान
ओस
के
कारण
गेंद
बॉल
गीली
हो
गई
थी,
जिसके
बाद
अंपायर
ने
नई
गेंद
लाने
का
फ़ैसला
किया।
अंपायरों
के
इस
फ़ैसले
पर
अश्विन
ने
निराशा
जाहिर
की।
मैच
खत्म
होने
के
बाद
सरेआम
उन्होंने
इस
बात
की
आलोचना
की।


बीसीसीआई
ने
उठाया
बड़ा
कदम

अश्विन
की
इस
हरकत
को
देख
बीसीसीआई
ने
अश्विन
के
खिलाफ
सख्त
कदम
उठाया
है।
बीसीसीआई
ने
अश्विन
की
इस
अपील
के
बाद
उनपर
आईपीएल
आचार
संहिता
के
उल्लंघन
के
लिए
मैच
फीस
का
25%
जुर्माना
लगा
दिया
है।
आईपीएल
आचार
संहिता
के
अनुच्छेद
2.7
के
मुताबिक
सरेआम
अपंयार
और
रेफरी
को
लेकर
इस
तरह
की
बयानबाजी
करना
आईपीएल
नियमों
का
उल्लंघन
है।


अश्विन
ने
लिया
रहाणे
से
पंगा

लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
चेन्नई
की
शुरुआत
अच्छी
नहीं
रही
और
टीम
के
ओपनर
ऋतुराज
गायकवाड़
सिर्फ
आठ
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
इसके
बाद
अजिंक्य
रहाणे
तीसरे
नंबर
पर
आए
और
आते
ही
शॉट्स
लगाने
शुरू
कर
दिए।
इस
दौरान
6वें
ओवर
के
दौरान
अश्विन-रहाणे
में
अनोखा
मंजर
देखने
को
मिला।
दोनों
ही
खिलाड़ी
के
एक-दूसरे
को
कंफ्यूज
करने
की
कोशिश
करते
नजर
आए।
इस
ओवर
की
दूसरी
गेंद
पर
रहाणे
ने
क्रीज
से
बाहर
निकलकर
शॉट
खेलने
का
प्रयास
किया।
लेकिन
अश्विन
ने
गेंद
नहीं
फेंकी
तो
वहीं
दूसरी
बार
रहाणे
ने
थोड़ा
समय
ले
लिया।


राजस्थान
ने
तीन
रन
से
जीता
मैच

चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
रास्थान
को
बल्लेबाजी
का
न्योता
दिया
था।
तुषार
देशपांडे
ने
यशस्वी
जायसवाल
को
जल्द
ही
आउट
कर
दिया।
बटलर
के
अर्धशतक
के
दम
पर
राजस्थान
रॉयल्स
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
आठ
विकेट
पर
175
रन
बनाए।
जिसके
जवाब
में
चेन्नई
की
टीम
छह
विकेट
खोकर
172
रन
ही
बना
सकी
और
तीन
रन
से
मैच
हार
गई।

Recommended
Video

IPL
2023:
CSK
के
लिए
बढ़
गई
चिंता
MS
Dhoni
घुटने
की
चोट
से
परेशान,
कोच
ने
दी
जानकारी|वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 CSK vs RR Ravichandran Ashwin fined 25 percent match fees for Code of Conduct breach


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!