अब FD से ही कर लें जमकर कमाई, इधर-उधर पैसा लगाने की नहीं है जरुरत, बैंक देगा बंपर रिटर्न, जानें कैसे

हाइलाइट्स
बैंक 7 दिनों से 29 दिनों की FD पर 4.75% की ब्याज दर दे रहा है.
30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.50% ब्याज मिलेगा.
61 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा.
नई दिल्ली. इन दिनों बैंक FD पर जमकर ब्याज मिल रहा है. अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits) में पैसा लगा सकते हैं. अगर सरकारी बैंकों की बात करें तो यहां आपको 4 से 6.50% तक ब्याज मिल जाएगा वहीं प्राइवेट बैंक में आप 9 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं. आज हम यहां आपको आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की एफडी रेट्स के बारे में बताने वाले हैं. बैंक की नवीनतम बल्क एफडी रेट्स में बढ़ोत्तरी की है. नई दरें आज यानी 13 अप्रैल 2023 से प्रभावी हैं.
आईसीआईसीआई बैंक ने ₹2 करोड़ से अधिक की थोक सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों को संशोधित कर कर दिया है. ग्राहक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली FD पर 4.75% से 6.75% के बीच ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक 1 साल से 15 महीने की अवधि की जमा पर 7.25 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: एक लड़का, जो मध्यवर्गीय से बना अरबपति, ₹25,000 शुरू हुआ सफर ₹12,000 करोड़ पर पहुंचा
ICICI Bank Bulk FD Rates
बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 4.75% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. बैंक 30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.50% की ब्याज मिलेगी. आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार, 46 दिनों से 60 दिनों की जमा अवधि पर 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 61 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा. 91 से 184 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब 6.50% ब्याज मिलेगा, जबकि अगले 185 से 270 दिनों में परिपक्व होने वालों पर अब 6.65% ब्याज मिलेगा.
आईसीआईसीआई बैंक अब 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली बल्क एफडी पर 7.25% की ब्याज दर और 1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वालों पर 6.75% की ब्याज दर दे रहा है. बैंक 2 साल और 1 दिन से 3 साल की जमा अवधि पर 7.00% की ब्याज दर और 15 महीने से 2 वर्ष की जमा अवधि पर 7.15% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. तीन साल से दस साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा.
ये बैंक देगा 9% तक ब्याज (Unity Small Finance Bank FD Rates)
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 7 नहीं, 8 नहीं बल्कि पूरे 9.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. खास बात है कि बचत के साथ-साथ एफडी पर इनकम टैक्स बचाने की सुविधा भी मिलती है. यानी ग्राहकों के पास पैसा कमाने का शानदार मौका है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों को 1001 दिनों के कार्यकाल पर 9 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 प्रतिशत ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 501 दिनों के कार्यकाल पर 9.25 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news in hindi, FD Rates, ICICI bank
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 15:38 IST
Source link