स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB कब पहनेगी IPL 2023 में ग्रीन जर्सी, जानिए कौन सा होगा वो मैच, क्या इस बार लकी साबित होगी नई किट? | IPL 2023: When will RCB wear green jersey, here are details, will the new kit prove lucky this time?

IPL 2023 RCB: 2011 सीजन से अब तक आरसीबी हर आईपीएल में एक मैच के दौरान ग्रीन जर्सी पहनती है। आईपीएल 2023 में यह टीम कब ग्रीन जर्सी में किस मैच में देखने जा रही है?

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
RCB wear green jersey


IPL
2023
RCB
Green
Jeresey
in
Hindi:

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
की
टीम
आईपीएल
के
एक
सीजन
में
एक
बार
ग्रीन
जर्सी
पहनने
के
लिए
जाने
जाती
है।
उन्होंने
पर्यावरण
संबंधी
मुद्दों
के
प्रति
जागरूकता
पैदा
करने
के
लिए
2011
में
यह
फैसला
लिया
था
और
तब
से
लेकर
अब
तक
टीम
12
बार
ग्रीन
जर्सी
में
उतर
चुकी
है।

(Pic
Credit-
RCB
Twitter)


आरसीबी
की
ग्रीन
जर्सी

गई-

आईपीएल
2023
सीजन
चल
रहा
है
और
आरसीबी
ने
घोषणा
कर
दी
है
कि
वह
इस
बार
अपनी
ग्रीन
जर्सी
किस
मैच
में
पहनने
जा
रहे
हैं।
अपने
ट्विटर
हैंडल
पर
जानकारी
देते
हुए
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
ने
बेंगलुरु
ने
घोषणा
की
कि
वह
23
अप्रैल
को
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
होने
वाले
मुकाबले
में
ग्रीन
जर्सी
पहनकर
उतरेंगे।


क्या
है
आरसीबी
की
गो-ग्रीन
पहल-

आरसीबी
ने
अपने
चार
अनुभवी
खिलाड़ियों
की
ग्रीन
जर्सी
में
फोटो
भी
शेयर
की
है।
ग्लेन
मैक्सवेल,
विराट
कोहली,
फाफ
डु
प्लेसिस,
दिनेश
कार्तिक
जैसे
खिलाड़ियों
को
देखा
जा
सकता
हैं।
यह
आरसीबी
की
‘गो
ग्रीन’
पहल
है
जहां
वे
पर्यावरण
के
प्रति
जागरूकता
पैदा
करने
के
चलते
अपने
फैंस
के
अलावा
अन्य
कई
लोगों
से
तारीफ
भी
हासिल
कर
चुके
हैं।
वे
इसके
जरिए
इकोलॉजिकल
मुद्दों
को
उठाते
हैं।

CSK vs RR: जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रवींद्र जडेजा, ये हैं IPL 2023 के सुपर कंसिस्टेंट प्लेयरCSK
vs
RR:
जोस
बटलर,
शिमरोन
हेटमायर,
रवींद्र
जडेजा,
ये
हैं
IPL
2023
के
सुपर
कंसिस्टेंट
प्लेयर


फैंस
भी
ले
सकते
हैं
ये
जर्सी-

आरसीबी
ने
इस
जर्सी
के
बारे
में
जानकारी
देते
हुए
कहा
कि,
हमारी
स्पेशल
ग्रीन
जर्सी
100%
रीसाइकिल्ड
मैटेरियल
से
बनी
हुई
है।
साथ
यह
भी
बताया
कि
फैंस
भी
आरसीबी
की
वेबसाइट
और
ऐप
के
जरिए
इसको
हासिल
कर
सकते
हैं।


क्या
इस
बार
लकी
साबित
होगी
ये
जर्सी-

आईपीएल
जैसे
प्लेटफार्म
पर
इस
तरह
की
पहल
अपने
आप
में
सकारात्मक
है
लेकिन
दुर्भाग्य
से
आरसीबी
ग्रीन
जर्सी
में
खेले
गए
अधिकतर
मैच
हारती
ही
है।
उन्होंने
ऐसे
12
मैच
खेले
हैं
जहां
और
आठ
मैच
में
उनको
हार
मिली
है।
वे
केवल
3
बार
ही
जीत
पाए
हैं।
पिछले
सीजन
में
उन्होंने
जब
ग्रीन
जर्सी
में
खेला
था
तो
राजस्थान
रॉयल्स
ने
ही
उन्हें
19
रनों
से
मात
दी
थी।

Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
की
बल्लेबाजी
के
समय
टूटा
Viewership
का
रिकॉर्ड,
पर
नहीं
मिली
जीत
|
वनइंडिया
हिंदी

लेकिन
आईपीएल
तीन
सीजन
बाद
होम
और
अवे
फॉर्मेट
में
आया
है
जहां
आरसीबी
के
पास
ग्रीन
को
अपना
लकी
कलर
बनाने
का
मौका
होगा।
आरसीबी
ग्रीन
जर्सी
में
खेलने
से
पहले
अपनी
ट्रेडिशनल
जर्सी
में
ही
दिल्ली
कैपिटल्स,
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
मुकाबला
करेगी
जो
क्रमशः
15,
17
और
20
अप्रैल
को
होगा।

English summary

IPL 2023: When will RCB wear green jersey, here are details, will the new kit prove lucky this time?




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!