मध्यप्रदेश

Narmada water level increased again-alert | फिर बढ़ा नर्मदा का जलस्तर-अलर्ट: बरगी बांध के 9 गेट से छोड़ा जा रहा है पानी, बारिश का आंकड़ा पहुंचा 57 इंच – Jabalpur News

जबलपुर और उससे लगे आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध पूरी तरह से भर चुका है, लिहाजा बुधवार को एक बार फिर बांध के गेट खोले गए है, वर्तमान में 9 गेट को 1.6 मीटर की हाइट तक खोला गया है, जिससे कि 1830 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।

.

दरअसल मंडला,डिंडोरी और जबलपुर में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, हालांकि बुधवार को जरुर राहत बारिश से मिली है। बीते कुछ दिनों से बरगी बांध के 3 गेट से पानी छोड़ा जा रहा था, मंगलवार की रात को बांध का जलस्तर फिर से बढ़ गया, जिसके बाद प्रबंधन ने निर्णय लिया कि 6 गेट और खोले जाए। रात को बांध के 6 और गेट खोले गए जिसके बाद अब 9 गेट से बांध का पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिसके बाद नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है। गौरीघाट के कई मंदिर डूब गए है। बरगी बांध प्रबंधन के मुताबिक अगर इसी तरह से बारिश होती रही है तो गेट की संख्या और भी बढ़ सकती है। बारिश का दौर थमने पर डिस्चार्ज कम किया जा सकता है।

जबलपुर शहर में बारिश का आंकड़ा 57 इंच तक पहुंच गया है। मंगलवार को दिन भर में 10.2 एमएम पानी गिरा, जिसे मिलाकर इस मानसून सीजन में अब तक 1449.8 एमएम यानी 57 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी बीते 24 से 36 घंटे तक इसी तरह से सिस्टम एक्टिव रहेगा। शहर के आसपास अभी उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय रहेगी। अगले 24 घंटो में गरज-चमक के साथ बौछारें और बारिश की संभावना बनी हुई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!