देश/विदेश

दिल्ली में फिर कोहराम मचा सकता है कोरोना, LNJP के डॉक्टर ने सुझाए बचने के तरीके, जानें

हाइलाइट्स

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आये थे
डॉ. कुमार ने कुछ हफ्तों में चरम पर पहुंचने की आशंका जताई.

नई दिल्ली. लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक नवजात को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगले कुछ सप्ताह में दिल्ली में कोविड के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई. पिछले सात महीनों में ऐसा पहली बार हुआ. शहर में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आये थे जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक डॉ. कुमार ने बातचीत के दौरान ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि अस्पताल में मास्क लगाना अनिवार्य है. दो हजार बिस्तरों वाला यह अस्पताल दिल्ली सरकार के मातहत आने वाला शहर का सबसे बड़ा अस्पताल है. डॉ. कुमार ने कहा, ‘बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, ऐसे में हमें उनके लिए एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि उनमें बुखार, खांसी-सर्दी, आंखों में संक्रमण और पेट के संक्रमण जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं. (कोरोना वायरस का) यह स्वरूप (XBB.1.16) बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है. हमारे अस्पताल में 18 दिन के नवजात को भर्ती कराया गया है और वह कोरोना वायरस से संक्रमित है.’ उन्होंने बताया कि अस्पताल में चार और बच्चे भर्ती हैं.

उन्होंने कहा कि स्कूलों और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना सही है, वरिष्ठ नागरिकों को भी मास्क लगाना चाहिए. सावधानी बरतना हमेशा बेहतर होता है. डॉ. कुमार ने कहा, ‘हम अगले एक-दो सप्ताह में कोविड के मामलों को चरम पर देखेंगे, और फिर उनमें गिरावट आने लगेगी.’ उन्होंने कहा, ‘हमने अस्पताल में मरीजों, खासतौर से बच्चों के लिए पूरे प्रबंध किये है, क्योंकि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.’

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

ये भी पढ़िए- Heat Waves: गर्मी इस बार तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड, अब तक की सबसे गर्म फरवरी, इतने डिग्री और बढ़ेगा तापमान

दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप एक्सबीबी.1.16 इस वृद्धि के लिए जिम्मेदार हो सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीके की एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) जरूर ले लेनी चाहिए.

Tags: Covid cases in Delhi, Delhi-NCR News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!