स्पोर्ट्स/फिल्मी

PAK vs NZ T20I: IPL के धमाल के बीच शुरू होगी टी20 सीरीज, भारत में टीवी और स्ट्रीमिंग पर कहां देखें मैच | Pakistan vs New Zealand T20I Series Live TV and streaming details in Hindi

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की इस सीरीज पर आईपीएल का साया साफ दिखाई देगा क्योंकि पाकिस्तान जहां पूरी ताकत से उतरेगा तो कीवियों के स्टार खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे होंगे।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Pakistan vs New Zealand T20I Series


PAK
vs
NZ
T20
Series
Broadcast
Details
in
Hindi:

भारत
में
आईपीएल
के
धमाल
के
बीच
न्यूजीलैंड
की
क्रिकेट
टीम
पाकिस्तान
का
दौरा
कर
रही
है।
इस
टूर
पर
न्यूजीलैंड
5
T20
और
5
वनडे
मुकाबले
खेलेगा।
पहला
मुकाबला
कल
यानी
14
अप्रैल
से
होने
जा
रहा
है।
पाकिस्तान
की
टीम
ने
इससे
पहले
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
खेलने
के
लिए
शारजाह
में
अपनी
युवा
टीम
को
भेजा
था
जिसने
T20
में
मात
खाई
थी।


पाकिस्तान
टीम
में
बड़े
खिलाड़ी
लौटे-

लेकिन
अब
न्यूजीलैंड
का
सामना
करने
के
लिए
बाबर
आजम,
मोहम्मद
रिजवान,
फखर
जमान,
शाहीन
अफरीदी
और
हरीश
राउफ
जैसे
बड़े
खिलाड़ी
लौट
आए
हैं।
इन
खिलाड़ियों
ने
पाकिस्तान
सुपर
लीग
सीजन
में
हिस्सा
लिया
था
और
उसके
बाद
उनको
कुछ
आराम
की
जरूरत
थी।

इस
टीम
में
सीनियर
खिलाड़ी

रहे
हैं
जिसका
मतलब
है
कि
युवा
तैयब
ताहिर,
मोहम्मद
वसीम
जूनियर,
सफीक
अब्दुल्ला
और
आजम
खान
जैसे
युवा
खिलाड़ियों
को
उनके
लिए
जगह
छोड़नी
होगी।
हालांकि
प्रतिभाशाली
टॉप
ऑर्डर
के
बल्लेबाज
सईम
अयूब
और
तेज
गेंदबाज
ईशानुल्ला
और
जमाल
खान
अपनी
जगह
बरकरार
रखेंगे।
इसके
अलावा
इफ्तिखार
अहमद,
मोहम्मद
नवाज,
फहीम
अशरफ,
मोहम्मद
हरीश,
इमाद
वसीम
अफगानिस्तान
सीरीज
के
हिस्से
थे।

'सचिन ने किया मुझे बैट से हिट', सहवाग ने बताया तेंदुलकर ने क्यों कहा- तुझे किशोर कुमार बना दूंगा‘सचिन
ने
किया
मुझे
बैट
से
हिट’,
सहवाग
ने
बताया
तेंदुलकर
ने
क्यों
कहा-
तुझे
किशोर
कुमार
बना
दूंगा


सीरीज
पर
आईपीएल
का
साया-

न्यूजीलैंड
की
न्यूजीलैंड
की
बात
करें
तो
उनके
स्टार
बल्लेबाज
केन
विलियमसन
नहीं
होंगे
क्योंकि
उनको
आईपीएल
के
दौरान
ही
पहले
मुकाबले
में
चोट
लग
गई
थी।
हालांकि
वे
इस
सीरीज
का
हिस्सा
तब
भी
नहीं
होने
जा
रहे
थे
क्योंकि
उनका
कमिटमेंट
आईपीएल
में
था।
ऐसे
ही
न्यूजीलैंड
में
कई
स्टार
खिलाड़ी
है
जो
आईपीएल
में
खेल
रहे
हैं
जो
और
वे
पाकिस्तान
के
दौरे
का
हिस्सा
नहीं
होंगे।
इनमें
टिम
साउदी,
लॉकी
फर्ग्यूसन,
ग्लेन
फिलिप्स,
फिन
एलेन
जैसे
स्टार
शामिल
है।

इसका
मतलब
है
कि
अब
टॉम
लाथम
की
कप्तानी
में
न्यूजीलैंड
को
अपनी
युवा
खिलाड़ियों
को
देने
के
लिए
एक्सपोजर
मिल
जाएगा।
बेन
लिस्टर
और
कोल
मैककोन्ची
के
पास
डेब्यू
करने
का
मौका
है।
चाड
बोवेस,
रचिन
रवींद्र
और
हेनरी
शिपले
ने
घर
में
श्रीलंका
के
खिलाफ
डेब्यू
किया
था।

न्यूजीलैंड
की
टीम
में
केवल
नौ
खिलाड़ियों
को
ही
पाकिस्तान
में
क्रिकेट
खेलने
का
अनुभव
है।
मैट
हेनरी,
एडम
मिल्ने,
डेरिल
मिशेल,
जिमी
नीशम
और
हेनरी
निकोल्स
को
सीनियरों
की
भूमिका
निभानी
होगी।
पाकिस्तान
के
सकलैन
मुश्ताक
कोच
गैरी
स्टीड
के
सहायक
के
रूप
में
होंगे।


पाकिस्तान
बनाम
न्यूजीलैंड
पहला
T20
मुकाबला

लाहौर
के
गद्दाफी
स्टेडियम
में
कल
यानी
शुक्रवार
को
खेला
जाएगा।
यह
मैच
भारतीय
समय
के
अनुसार
9:30
शाम
में
शुरू
होगा
और
टॉस
9:00
हो
जाएगा।


पाकिस्तान
बनाम
न्यूजीलैंड
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग

भारत
में
आप
सोनी
लिव
एप
और
जिओ
टीवी
पर
देख
सकते
हैं।


पाकिस्तान
बनाम
न्यूजीलैंड
मुकाबले
का
लाइव
टीवी
टेलीकास्ट

सोनी
स्पोर्ट्स
टेन
5
और
सोनी
स्पोर्ट्स
टेन
5
एचडी
पर
भी
देख
सकते
हैं।

English summary

Pakistan vs New Zealand T20I Series Live TV and streaming details in Hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!