GT vs PBKS Match Prediction: पॉवर हिटिंग का है ये मुकाबला, आज के मैच में कौन लगाएगा सबसे ज्यादा छक्के | IPL 2023 GT vs PBKS Match Prediction in Hindi: Who will hit most sixes in today match

IPL 2023 Today Match Prediction: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला है जहां दोनों टीमों के पास बड़े-बड़े हिटर मौजूद है। आइए देखते हैं सबसे ज्यादा छक्के आज के मैच में कौन लगा सकता है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

GT
vs
PBKS
Today
Match
Prediction
in
Hindi:
आईपीएल
2023
में
आज
का
मुकाबला
पंजाब
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
है।
इस
मैच
में
पंजाब
किंग्स
के
खेमे
में
दो
दिग्गज
खिलाड़ी
जुड़ते
हुए
दिखाई
दे
सकते
हैं।
कैगिसो
रबाडा
और
लियाम
लिविंगस्टोन
के
आने
से
यह
टीम
पहले
से
मजबूत
होनी
चाहिए।
आज
के
मैच
में
सबसे
ज्यादा
छक्के
लगाने
वाले
खिलाड़ियों
की
बात
करें
तो
दोनों
के
पास
कुछ
बड़े
हिटर
मौजूद
हैं।
1.
शिखर
धवन–
शिखर
धवन
बड़ी
पारियां
खेल
रहे
हैं
जिनमें
छक्के
भी
ऑटोमेटिक
तौर
पर
आ
रहे
हैं।
धवन
बहुत
आक्रामक
नहीं
है
लेकिन
आखिर
तक
बैटिंग
करना
चाहते
हैं।
उन्होंने
पिछले
मैच
में
99
रन
बनाए
थे
और
5
छक्के
उनके
बल्ले
से
आए
थे।
हालांकि
विकेट
ना
होने
के
चलते
बाद
में
उनके
पास
छक्के
लगाने
के
अलावा
चारा
नहीं
बचा
था
लेकिन
वे
आज
के
मुकाबले
में
भी
एक
बड़ी
पारी
खेलते
हैं
तो
छक्के
फिर
आएंगे।
2.
लियाम
लिविंगस्टोन–
लियाम
इस
मुकाबले
में
वापसी
कर
सकते
हैं
और
अपनी
जबरदस्त
हिटिंग
काबिलियत
के
लिए
जाने
जाते
हैं।
दाएं
हाथ
का
यह
अंग्रेज
बल्लेबाज
आज
के
मुकाबले
में
अपनी
टीम
के
घरेलू
मैदान
पर
छक्के
लगाने
की
ओर
देखेगा।
ये
उनका
सीजन
में
पहला
मैच
होगा।
Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
की
बल्लेबाजी
के
समय
टूटा
Viewership
का
रिकॉर्ड,
पर
नहीं
मिली
जीत
|
वनइंडिया
हिंदी
PBKS
vs
GT
Bowling
Prediction:
ये
है
धाकड़
गेंदबाजों
का
मुकाबला,
कौन
लेगा
आज
सबसे
ज्यादा
विकेट
3.
विजय
शंकर–
शंकर
का
कायापलट
दिखाई
दे
रहा
है।
वे
टॉप
की
फॉर्म
में
चल
रहे
हैं
और
उन्होंने
अपने
पिछले
मैच
में
24
गेंदों
पर
63
रनों
की
अद्भुत
पारी
खेली
थी
जिसमें
5
छक्के
आए
थे।
विजय
शंकर
अपनी
फॉर्म
को
जारी
रखते
हैं
तो
वह
इस
सीजन
में
एक
अलग
ही
बल्लेबाज
दिखाई
दे
रहे
हैं
और
आज
सबसे
ज्यादा
छक्के
लगा
सकते
हैं।
4.
हार्दिक
पांड्या–
हार्दिक
आज
की
मैच
में
वापसी
कर
सकते
हैं
और
जिस
तरह
की
हिटिंग
पावर
उनके
पास
है
तो
सबसे
ज्यादा
छक्के
लगाने
वाले
बल्लेबाजों
की
लिस्ट
में
उनका
नाम
शामिल
होना
लाजमी
है।
हार्दिक
ने
तबीयत
खराब
होने
के
चलते
पिछला
मुकाबला
नहीं
खेला
था।
देखना
होगा
वे
आज
के
मैच
में
पूरे
दमखम
के
साथ
उतरते
हैं
या
नहीं।
English summary
IPL 2023 GT vs PBKS Match Prediction in Hindi: Who will hit most sixes in today match
Source link