देश/विदेश

अब स्मारकों-धरोहरों को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं, लगेगा 54 लाख का जुर्माना, यहां बनने जा रहा कानून!

हाइलाइट्स

इतावली कैब‍िनेट ने 10,000 यूरो और 60,000 यूरो के बीच जुर्माना लगाने का प्रस्ताव क‍िया
जुर्माना राश‍ि को स्‍मारक या स्‍थल की मरम्मत और साफ सफाई पर खर्च क‍िया जा सकेगा
स्मारकों और कलात्मक स्थलों पर हमले से सभी को आर्थिक नुकसान होता है

रोम. इटली के स्‍मारकों (Monuments) और सांस्‍कृत‍िक धरोहरों (cultural sites) को नुकसान पहुंचाने वालों पर अब भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा. इतावली कैब‍िनेट (Italian cabinet) ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. साथ ही इससे जुड़े प्रस्‍ताव‍ित कानून को और ज्‍यादा सख्‍त बनाया जाएगा ज‍िससे कि जुर्माना (Fined) वसूली करने में कोई द‍िक्‍कत ना आए. इतावली कैब‍िनेट ने 10,000 यूरो (9 लाख रुपये) और 60,000 यूरो (54 लाख रुपये) के बीच जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा है.

इस कानून के लागू होने से स्मारकों या अन्य सांस्कृतिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने वाले पर श‍िकंजा कसा जा सकेगा. साथ ही उनसे इनकी क्षत‍िपूर्त‍ि का हर्जाना भी वसूल क‍िया जा सकेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित कानून को संस्कृति मंत्री गेन्नारो सांग्युलियानो (Culture Minister Gennaro Sangiuliano) द्वारा प्रस्‍ताव‍ित क‍िया गया था ज‍िसके मुताब‍िक इस जुर्माना राश‍ि को स्‍मारक या स्‍थल की मरम्मत और साफ सफाई पर खर्च क‍िया जा सकेगा.

जानकारी के मुताब‍िक इतालवी कैबिनेट की ओर से इससे संबंध‍ित प्रस्‍ताव को 11 अप्रैल को मंजूरी दे दी गई है. अनुमान लगाया गया कि कानून को अपनाया जाएगा और हस्ताक्षर कर इसको कानून का रूप द‍िया जाएगा.

इटली के संस्कृति मंत्री के अनुसार, सरकार ने 15वीं सदी के तोड़े गए पलाज्जो मादामा के सामने के क्षेत्र की सफाई पर 40,000 यूरो (36 लाख रु.) खर्च क‍िए हैं जिसमें इतालवी सीनेट भी है. स्पेनिश स्टेप्स के आधार पर, बर्नीनी द्वारा एक विशाल फव्वारा बनाया गया था. हाल ही में जलवायु परिवर्तन को लेकर अभ‍ियान चलाने वालों ने इसको काले रंग से रंगा था.

सांग्युलिआनो ने एक बयान में कहा क‍ि स्मारकों (Monuments) और कलात्मक स्थलों पर हमले से सभी को आर्थिक नुकसान होता है. उन्होंने कहा क‍ि इसे साफ करने के लिए अति विशिष्ट कर्मियों के हस्तक्षेप और बहुत महंगी मशीनों के उपयोग की आवश्यकता है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि जो कोई भी इन कार्यों को करता है उसे वित्तीय जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए.

दो अमेरिकी पर्यटकों पर जून 2022 में जुर्माना लगाया गया था. उनमें से एक को रोम में स्पेनिश स्टेप्स पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को नीचे उतारते हुए कैमरे में कैद क‍िया था ज‍िससे विश्व प्रसिद्ध लैंडमार्क को $26,000 (21 लाख रुपये) से अधिक का नुकसान पहुंचा था.

इस मामले में पुल‍िस ने 28 वर्षीय युवती को उसके 29 वर्षीय पुरुष साथी के साथ गिरफ्तार क‍िया गया था ज‍िसने 18वीं शताब्दी की संगमरमर की सीढ़ियों से अपना ई-स्कूटर उतारा था. इस मामले में युवती पर $430 (35,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि ई-स्कूटर से 16वें और 29वें पायदान पर दरार आ गई थी और अन्य दूसरे ह‍िस्‍से टूट गए थे.

Tags: Historical monument, Italy, World news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!