Home एक्सक्लूसिव CM के मुख्य आतिथ्य में होगा श्री कृष्ण धाम का भूमि पूजन:...

CM के मुख्य आतिथ्य में होगा श्री कृष्ण धाम का भूमि पूजन: 31 अगस्त को डॉ. मोहन यादव आएंगे छतरपुर; डेढ़ एकड़ भूमि पर बनेगा यह धाम…

113
0

छतरपुर . 31 अगस्त को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में श्री कृष्ण धाम का भूमि पूजन होगा। इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व विशेष रहेगा। नौगांव रोड स्थित पेप्टिक टाउन के पास डेढ़ एकड़ भूमि पर यह धाम बनेगा।
विधायक ललिता यादव ने बताया कि पिछले 32 वर्षों से शहर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार शाम को छत्रसाल चौराहे के पास मेला ग्राउंड में विधायक और जिला प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे।निरीक्षण के दौरान मेला ग्राउंड से कुछ दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही जलभराव की समस्या और सफाई व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, एसडीएम अखिल राठौर, एडिशनल एसपी विदिता डांगर, नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी, ट्रैफिक थाना प्रभारी बृहस्पति साकेत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here