जन सहयोग से निर्मित यह पुलिस सहायता केंद्र जन सेवा हेतु समर्पित
#छतरपुर नगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड स्थित देरी तिराहा पर जन सहयोग से निर्मित आधुनिक पुलिस सहायता केंद्र का आज पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा विधिवत लोकार्पण किया गया।

यह पुलिस सहायता केंद्र पूर्णतः मोबाइल कंटेनर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें वातानुकूलन, वेंटिलेशन, विश्राम हेतु पृथक केबिन, दो बेड, प्रकाश, फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। चौकी 24 घंटे जनसेवा हेतु खुली रहेगी।

पूर्व में क्षेत्रवासियों द्वारा जनसंवाद के माध्यम से पुलिस सहायता केंद्र की आवश्यकता जताई गई थी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इसका निर्माण कराया गया है। वहीं, झांसी-खजुराहो फोरलेन पर भी शीघ्र एक नवीन पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया जाएगा।
यह चौकी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, क्षेत्र वासियों, आगुन्तकों, राहगीरों व यात्रियों की सहायता तथा शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु एक सक्रिय केंद्र के रूप में कार्य करेगी। उद्घाटन के उपरांत पुलिस अधिकारियों ने चौकी का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी, माइक, लाउडस्पीकर जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जन सहयोग से निर्मित यह पुलिस सहायता केंद्र जन सेवा हेतु समर्पित है, क्षेत्र वासियों एवं पुलिस अधिकारियों ने परस्पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता, थाना प्रभारी निरीक्षक बाल्मीकि चौबे, नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकारबंधु, क्षेत्रवासी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

