Home एक्सक्लूसिव गगन यादव बने छतरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष: निवास पर लगा बधाई देने वालों...

गगन यादव बने छतरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष: निवास पर लगा बधाई देने वालों का तांता

61
0

छतरपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है । राहुल गांधी की मंशानुसार संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छतरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी ओबीसी वर्ग के युवा नेता गगन यादव को सौंपी है, इस पूरी प्रक्रिया को एआईसीसी प्रभारी हरीश चौधरी और राहुल गांधी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने पूर्ण गोपनीयता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया है। निश्चित ही छतरपुर जिले में एक युवा और अनुभवी को जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेस नई ऊर्जा से काम करेगी क्योंकि कांग्रेस ने इस बार व्यक्तिगत पसंद-नापसंद को नजऱअंदाज़ कर संगठन को प्राथमिकता दी है। 

गगन यादव की प्रारंभिक शिक्षा छतरपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से हुई, उनकी बचपन से ही नेतृत्व क्षमता अद्भुत रही वे स्कूल लाइफ में भी नेतृत्व की कमान संभाले रहे और जिसकी धमक आज भी बरकरार है । उनके पिता वन विभाग छतरपुर में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत रहे । उन्होने छतरपुर के महाराजा कॉलेज से बीए की पढ़ाई की और छात्र राजनीति की शुरुआत कांग्रेस के युवा संगठन एनसयूआई से की और वह  2000 से 2007 तक एनसयूआई जिलाध्यक्ष भी रहे। इसके बाद वह कांग्रेस के सिपाही बनकर लगातार काम करते हुए जिला महामंत्री युथ कांग्रेस, प्रदेश सचिव मप्र कांग्रेस कमेटी 2018, वर्तमान में पी.सी.सी. मेम्बर मप्र, कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस छतरपुर और प्रदेश महासचिव यादव महासभा रहे। और अब उन्हें छतरपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। जिससे जिले भर के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। उनके अध्यक्ष पद की घोषणा होते ही सोशल मीडिया सहित उनके नौगांव स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here