Home एक्सक्लूसिव बुंदेलखंड के कलाकारों ने बनाई फिल्म लकी बुंदेलखंडी: क्षेत्र की संस्कृति और...

बुंदेलखंड के कलाकारों ने बनाई फिल्म लकी बुंदेलखंडी: क्षेत्र की संस्कृति और भाषा को वैश्विक पटल पर पहुंचाने का प्रयास

77
0

छतरपुर। बुंदेलखंड की समृद्ध संस्कृति, भाषा और लोकेशन को प्रमोट करने के लिए क्षेत्र के युवा कलाकारों ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने लकी बुंदेलखंडी नामक फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। फिल्म में मुख्य अभिनेता वरुण देव बुंदेला ने बुंदेलखंड की मिट्टी की खुशबू को जीवंत किया है, जबकि निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह चौहान का है। तेजस्व बुंदेला, चेतन, अनुराग, प्रतीक तिवारी जैसे कलाकारों की भूमिका भी अहम रही। कलाकारों ने मंगलवार को छतरपुर में प्रेसवार्ता कर फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें डॉ. राघव पाठक भी मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता में मुख्य अभिनेता वरुण देव बुंदेला ने बताया कि फिल्म बुंदेलखंड की बोली और संस्कृति पर केंद्रित है, जो क्षेत्र की नकारात्मक छवि को बदलने का प्रयास करती है। उन्होंने बताया कि कि हमारी फिल्म का नाम ही बताता है कि यह पूरी तरह बुंदेलखंडी है। हमने बुंदेली भाषा को मुख्य रूप से महत्व दिया है, ताकि दुनिया भर में लोग जानें कि बुंदेलखंड की अपनी बोली है। हम इसे वैश्विक स्तर पर प्रमोट करना चाहते हैं। शूटिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा पन्ना जिले के झरकुआं गांव में हुआ, जबकि 40 प्रतिशत नोएडा, हरियाणा और चंडीगढ़ में। वरुण ने कहा कि बुंदेलखंड पिछड़ेपन और सूखे के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां कलाकारों का टैलेंट और शूटिंग के लिए शानदार लोकेशन हैं। कई बड़े स्टार्स यहां शूट कर चुके हैं। अगर फिल्म सफल हुई, तो हम और फिल्में बनाएंगे, बुंदेलखंड की संस्कृति को बेहतर दिखाएंगे और बॉलीवुड तक ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म यूट्यूब चैनल व्लॉगर वरुण पर फ्री उपलब्ध है, जो 55 मिनट की है। फिल्म बनाने में आई चुनौतियों पर वरुण ने कहा, कठिनाइयां आईं, लेकिन हमने उन्हें नजरअंदाज कर सुपरहिट बनाने पर फोकस किया। टीम ने दिन-रात एक कर दिया, खाने-पीने पर तक ध्यान नहीं दिया।
यह है फिल्म की कहानी
फिल्म लकी बुंदेलखंडी की कहानी एक बुंदेलखंडी युवक की है, जो गांव में रहता है और एक लड़की से प्यार करता है। लड़की शहर जाती है, जहां ट्रैफिकर्स उसे विदेश बेचने की कोशिश करते हैं। युवक उसे कैसे बचाता है, यही फिल्म का मुख्य प्लॉट है। फिल्म में एक गाना व्हाइट व्हाइट गलवा है, जिस पर रील बनाने वाले को 5 मिलियन व्यूज पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। कैमरा के पीछे की भूमिका निभाने वाले प्रतीक तिवारी ने ने बताया कि- मैंने शूटिंग संभाली, चेतन मेरे साथ थे। हमने बुंदेली भाषा पर फोकस किया, ताकि बुंदेलखंड की छवि बदल सके। फिल्म बुंदेलखंड की बोली पर गलत धारणा को सुधारने का प्रयास है, जहां भाषा को बुंदेली के रूप में प्रमोट किया गया है। फिल्म की टीम ने बुंदेलखंड की क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र में टैलेंट और लोकेशन की कोई कमी नहीं है। यदि फिल्म हिट हुई, तो बॉलीवुड स्तर की फिल्में बनाकर बुंदेलखंड को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी। प्रेस वार्ता में कलाकारों ने दर्शकों से फिल्म देखने और साझा करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here