Home एक्सक्लूसिव एटीएम में कैश लोड करने जा रही कार को लूटा: कट्‌टे की...

एटीएम में कैश लोड करने जा रही कार को लूटा: कट्‌टे की नोक पर 61 लाख रुपए ले उड़े बदमाश; पुलिस ने की नाकाबंदी

58
0

छतरपुर. छतरपुर जिले में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हो गई। बदमाशों ने एटीएम में कैश लोडिंग के लिए जा रही प्राइवेट एजेंसी की गाड़ी को लूट लिया। बदमाश 61 लाख 17 हजार 100 रुपए लूट कर फरार हो गए।
MP में एक तरफ जहां आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था वहीं छतरपुर जिले के लवकुशनगर में इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। 15 अगस्त की दोपहर को हथियारबंद बदमाशों ने एटीएम में कैश भरने जा रही गाड़ी को बंदूक की नोंक पर रोका और लाखों रूपये लूटकर फरार हो गए।

कैश वैन से 61 लाख 17 हजार लूटे
घटना छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना इलाके की है। कैश वैन के साथ मौजूद यूपी के महोबा के रहने वाले मनीष सिंह ने बताया कि वो टीम के अन्य लोगों के साथ एटीएम में कैश भरने के लिए कार (MP 16 CB 3167) से सरबई जा रहे थे। वो और उनकी टीम चितहरी तिराहे पर जैसे ही पहुंचे तो बाइक से आए दो लोगों ने उनकी गाड़ी को रूकवाया और फिर कट्टा अड़ाकर गाड़ी में रखा सारा पैसा लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश 61 लाख 17 हजार रूपये लूटकर ले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here