Home एक्सक्लूसिव श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

30
0

हमें एकता, विविधता और प्रगति के मूल्यों को बनाए रखने तथा स्‍वदेशी वस्‍तुओं के प्रयोग करने के लिए दृढ़ संकलल्पित होना चाहिए- डॉ. बृजेन्‍द्र सिंह गौतम

श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय में स्‍वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को धूमधाम से मनाते हुए  सर्वप्रथम प्राध्यापकगणों, कर्मचारीगणों एवं विद्यार्थियों ने वन्देमातरम भारत माता की जय के नारों का उद्धघोष करते हुए पंक्तिवद्ध होकर तिरंगा रैली  निकाली। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के प्रांगण में विश्‍वविद्यालय की संरक्षिका माननीय कुंती सिंह देवी जी ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ प्रांगण गुंजनमान हो गया।

79 वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर सम्बोधित करते हुए कुलाधिपति महोदय डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि यह तिरंगा हमारी आजादी के गौरव का प्रतीक है। आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। माँ भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी स्वतन्त्रता सेनानियों वीर   सैनिकों को कोटि-कोटि नमन करते है उन अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता है। आइए,आज के पावन दिवस पर हम सभी भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए दृढ संकल्पित हों इस ऐतिहासिक अवसर पर हमें एकता, विविधता और प्रगति के उन मूल्यों को बनाए रखने तथा स्‍वदेशी वस्‍तुओं के प्रयोग करने के लिए दृढ़ संकलल्पित होना चाहिए  जिनके लिए हमारा देश जाना जाता है।

प्रभारी कुलगुरु डॉ. अमित जैन ने अपने उधद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रा दिवस केवल राष्ट्रीय पर्व के प्रतीक के रूप में ही नहीं मनाया जाता बल्कि हम राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकता और गौरव की जीवंत अभिव्यक्ति के लिए मनाते है। आजादी देश के उन अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाती है जिन्होंने देश को गुलामी की दासता से मुक्त कराने में अपना सर्वत्र निछावर कर दिया। आज उन्हीं अमर शहीदों की गाथा आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति का संचार करके राष्ट्र के प्रति त्याग, समपर्ण और सेवा की भावना का संदेश देती है।

कुलसचिव डॉ.दिगंत द्विवेदी ने अपने उधद्बोधन में कहा कि आज का दिन स्‍वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी, वीरता और शौर्य को नमन करने का दिन है। देश के इन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए लंबा संघर्ष किया। उन क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के अहम योगदान से ही लंबे संघर्ष के कारण स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ। इस स्वतन्त्रता को बनाए रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग की सहायक प्राध्‍यापक सुमेधा राय ने एवं आभार विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक माधवशरण पाठक ने व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here