Home अजब गजब राजनगर जनपद की उमरया पँचायत का गजब कारनामा: जेल में बंद कैदी...

राजनगर जनपद की उमरया पँचायत का गजब कारनामा: जेल में बंद कैदी से करा दी मजदूरी और निकाल दिया पैसा

25
0

सरपंच सचिव और रोजगार सहायक का कारनामा, जनपद सीईओ से लेकर कलेक्टर तक से की शिकायत

विकास पाण्डेय
छतरपुर। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने रोजगार गारंटी योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तमाम प्रकार के प्रयास किये है कि योजना से मजदूरों और हितग्राहियो को लाभ मिले लेकिन राजनगर जनपद पंचायत की उमरया पँचायत में तो शासन और प्रशासन के नियम नही सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के चलते है तभी तो प्रधान मंत्री आवाश योजना में जेल में बंद कैदी से मजदूरी करवा डाली। मामले की शिकायत ग्राम सु रा के निवासी शिवचरन सिंह यादव ने सीईओ से लेकर कलेक्टर तक को शिकायती आवेदन सौपा है उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री आवाश योजना के तहत परशराम यादव के नाम मकान स्वीकृत हुआ था परशुराम किसी केस में 25.11.2024 से 13.02.2025 तक उप जेल लवकुशनगर जेल में था । उसी समय सरपंच और सचिव और रोजगार सहायक ने मस्टर क्रमांक 19742 दिनांक 16.12.2024 से 22.12.2024 एवं मस्टर रोल संख्या 19743 में दिनांक 23.12.2024 से 29.12.2024 एवं मस्टर रोल संख्या 19744 में दिनांक 30.12.2024 से 05.01.2025, मस्टर रोल संख्या 19745 में दिनांक 06.01.205 से 12.01.2025 तक मस्टर रोल तैयार कर उसमे परशराम की उपस्थिति लगाकर 5832 रुपये की राशि का गवन किया है। शिवचरन यादव ने बताया कि जिसकी सम्पूर्ण प्रतियॉ जनपद सी ई ओ को सौपी है । सरपंच सचिव ने फर्जी मस्टर चलाकर जेल में रहने पर उसको मस्टर में दिखाकर राशि का गवन किया है। कहॉ कि इसकी जॉच कराई जाये और मामला पंजीबद्व करने की मॉंग की है।
इनका कहना
मामले के सम्बंध में राजनगर जनपद सीईओ राकेश शुक्ला का कहना है की हम मामले की जांच करवा रहे जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here