Home एक्सक्लूसिव आजादी के रंग खाकी के संग: छतरपुर पुलिस ने भव्य तिरंगा यात्रा...

आजादी के रंग खाकी के संग: छतरपुर पुलिस ने भव्य तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकाल जगाई देशभक्ति की अलख; राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ कमिटमेंट वॉल पर हस्ताक्षर कर देशभक्ति का लिया संकल्प

21
0

छतरपुर. “हर घर तिरंगा” आज़ादी का अमृत महोत्सव व “आजादी का रंग खाकी के संग” अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा आयोजित की गई।


आज पुलिस लाइन परिसर परेड ग्राउंड से तिरंगा यात्रा बाइक रैली का शुभारंभ उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण में परेड ग्राउंड पर हिंदी एवं अंग्रेजी में “जय हिंद” लिखकर बाइक सवारों और छात्र-छात्राओं द्वारा पंक्तियां बनाई गईं, जिसने देशभक्ति के माहौल को और अधिक ऊर्जावान बना दिया।


रैली छत्रसाल चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, बस स्टैंड, टीपी नगर होते हुए धुबेला के एक ऐतिहासिक स्थल में संपन्न हुई, नागरिकों ने मार्ग, विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


ऐतिहासिक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ कमिटमेंट वॉल पर हस्ताक्षर कर देशभक्ति का संकल्प लिया गया। देशभक्ति गीतों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। इसके पश्चात धुबेला तालाब में नौका विहार के दौरान पुलिस अधिकारियों ने तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता प्रदर्शित की।


कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता, सभी विभागीय पुलिस अधिकारी, अनुभाग छतरपुर एवं नौगांव के थाना प्रभारियों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here