Home अजब गजब अजब गज़ब: युवक के मलद्वार से पेट में पहुंची प्लास्टिक की बोतल;...

अजब गज़ब: युवक के मलद्वार से पेट में पहुंची प्लास्टिक की बोतल; जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बाहर निकाला

21
0

छतरपुर जिला अस्पताल में एक युवक के मलद्वार से पेट में पहुंची प्लास्टिक की बोतल को डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बाहर निकाला। युवक को पेट दर्द और अन्य समस्याएं हो रही थीं। अस्पताल में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। युवक अब पूरी तरह स्वस्थ है।
जिला अस्पताल छतरपुर में बुधवार को नौगांव थाना क्षेत्र का एक युवक पहुंचा था, जिसने डॉक्टर को अपनी समस्या बताई कि उसके मलद्वार में एक प्लास्टिक की बोतल अंदर चली गई है। इसके बाद डॉक्टर ने युवक का एक्सरे कराया तो पता चला कि युवक के मलद्वार से प्लास्टिक की बोतल उसके पेट में जा पहुंची है। पेट में प्लास्टिक की बोतल होने से युवक ना कुछ खा पा रहा था साथ ही पेट की कई समस्याएं भी उत्पन्न हो गई थीं।
जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. नंदकिशोर जाटव, डॉक्टर सृष्टि श्रीवास एवं नर्सिंग स्टाफ की मदद से डॉक्टर द्वारा सफलतापूर्वक युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल को बाहर निकाल दिया गया है और युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

वहीं बता दें कि छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा पहले भी एक व्यक्ति के पेट से एक लौकी और दो प्लास्टिक की बोतल जो लोगों के मलद्वार से पेट में जा पहुंची थी उनको सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here