Home एक्सक्लूसिव हर-घर तिरंगा अभियान: छतरपुर में निकली तिरंगा बाइक रैली; जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों...

हर-घर तिरंगा अभियान: छतरपुर में निकली तिरंगा बाइक रैली; जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कहा- स्वच्छता के साथ मनाएं स्वतंत्रता का उत्सव

19
0

छतरपुर। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मं मंगलवार को हर-घर तिरंगा, हर-घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर विशाल तिरंगा बाईक रैली निकाली गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शहरवासियों ने भाग लिया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के साथ मनाने का आवाहन किया। रैली का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 से हुआ, जिसे अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा छत्रसाल चौराहा, चौक बाजार रोड, महल तिराहा, बड़ा तालाब, पुलिस लाइन होते हुए पुन: उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में संपन्न हुई। इस अवसर पर छतरपुर विधायक ललिता, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एसडीएम अखिल राठौर, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, श्रीकृष्णा यूनिवर्सिटी का स्टाफ, छात्र-छात्राओं सहित 25 अन्य विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। डीजे पर बज रहे देशभक्ति के गीतों के साथ तिरंगा बाइक रैली ने आम नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने का संदेश दिया। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा जिले में ब्लॉक और जनपद स्तर पर भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व को भव्यता प्रदान करना और लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत करना है।
चर्चा का विषय बना छतरपुर नगर पालिका का सेल्फी प्वाइंट

उक्त आयोजन के तहत छतरपुर नगर पालिका द्वारा छत्रसाल चौराहे पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट उस वक्त चर्चा का विषय बन गया, जब बैरीकेड लगाकर इसे बंद कर दिया गया। दरअसल नगर पालिका द्वारा छत्रसाल चौराहे पर एक प्रदर्शनी और सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था, ताकि लोग यहां से तिरंगा खरीदने के बाद अपनी सेल्फी निकाल सकें। सुबह के वक्त कुछ देर तक यह प्रदर्शनी और सेल्फी प्वाइंट चालू था। कुछ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने यहां तस्वीरें भी खिंचवाई लेकिन इसके बाद जब आम लोग यहां पहुंचे तो सेल्फी प्वाइंट को बैरीकेड लगाकर बंद कर दिया गया, जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। कुछ लोगों ने इसे सरकारी धन में सेंध लगाने का तरीका करार देते हएु नगर पालिका पर सवाल भी खड़े किए। हालांकि प्रदर्शनी चालू थी, जहां स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए तिरंगों की बिक्री होती रही। लोगों ने छोटे झंडों के लिए 15 रुपए और बड़े झंडों के लिए 25 रुपए वाली रसीद कटवाकर झंडे प्राप्त किए। सेल्फी प्वाइंट के मुद्दे पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी का जवाब लेने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।
बिजावर में देशभक्तों ने दिखाया जोश और उत्साह

बिजावर की बाइक रैली को तिरंगा लहराकर जनपद कार्यालय के सामने से रवाना किया गया। रैली में सैकड़ों देशभक्तों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिन्होंने हाथों में तिरंगा थामकर देशभक्ति के नारों से नगर को गर्व और एकता की भावना से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, जनपद उपाध्यक्ष, नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। रैली ने पूरे नगर में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति का संदेश फैलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here