छतरपुर। थाना नौगांव पुलिस ने क्षेत्र में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों—जनपद पंचायत पार्किंग के पास, दूल्हा देव मंदिर के समीप एवं परम कॉलोनी नौगांव से मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्टें दर्ज की गई थीं। इन तीनों घटनाओं को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत प्रथक-प्रथक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे।
जांच में ऐसे हुआ खुलासा
थाना नौगांव पुलिस टीम ने घटनास्थलों का गहन निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान इस प्रकार है रघुवीर राजपूत पिता श्याम सुंदर राजपूत, निवासी ग्राम आतेरिया बाजार, थाना जरिया, हाल निवास ग्राम सिगौन, थाना अजनर, जिला महोबा (उ.प्र.), सत्यम विश्वकर्मा पिता माधव प्रसाद विश्वकर्मा, निवासी ग्राम सिगौन, थाना अजनर, जिला महोबा (उ.प्र.), अजय जोशी पिता मुन्नालाल जोशी, निवासी ग्राम सिगौन, थाना अजनर, जिला महोबा (उ.प्र.), एक विधि विरुद्ध किशोर, जिसका नाम कानूनन गोपनीय रखा गया है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उन्होंने तीनों स्थानों से मोटरसाइकिलों के लॉक तोड़कर वाहन चोरी करना कबूला। पुलिस ने उनके पास से तीन मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है। गिरफ्तार तीनों बालिग आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जबकि विधि विरुद्ध किशोर को बाल न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह, थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक डीडी शाक्य, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, आरक्षक राजीव धर्मराज समेत पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



