Home एक्सक्लूसिव छतरपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़: मास्टरमाइंड मुजाम...

छतरपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़: मास्टरमाइंड मुजाम खान समेत 5 गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

42
0

छतरपुर। जिले की पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय पशु चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के मास्टरमाइंड मुजाम खान समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध 315 बोर कट्टा, एक अर्टिगा कार और एक पिकअप वाहन भी जब्त किया है। यह गिरोह छतरपुर सहित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में सक्रिय था और अब तक करीब दो दर्जन से अधिक पशु चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पुलिस कंट्रोल रूम में पशु चोरी गिरोह का भण्डाफोड़ किया है।
अर्टिगा से रैकी, फिर पिकअप में भरकर करते थे चोरी
गिरोह के सदस्य पहले अर्टिगा कार से गांवों में रैकी करते थे। चोरी की रात ये लोग नंबर प्लेट बदलकर पिकअप वाहन से पहुंचते और भैंसों को चुपचाप चुरा ले जाते। जिन वाहनों का उपयोग किया गया, उनमें एक पिकअप वाहन पहले भी जिला सागर में पशु चोरी के मामले में जब्त किया गया था। सुपुर्दगी के बाद गिरोह ने उसी वाहन का पुन: इस्तेमाल कर वारदातों को अंजाम दिया।


गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निजाम खान उर्फ मुजाम खान, निवासी ग्राम अजनारी, थाना कोतवाली उरई, जिला जालौन – गिरोह का मास्टरमाइंड, जो हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, चोरी और एनडीपीएस जैसे 10 से अधिक संगीन मामलों में संलिप्त रहा है। वह पूर्व में उत्तर प्रदेश पुलिस से मुठभेड़ में घायल भी हो चुका है। शिशुबिन्द्र सिंह उर्फ गोपाला यादव, निवासी ग्राम हरारा, थाना भोगनीपुर, जिला कानपुर देहात, जीतू सिंह यादव, निवासी ग्राम कमलपुर, थाना राजपुर, जिला कानपुर देहात, बिक्रम उर्फ राहुल अहिरवार, निवासी ग्राम कोटरा, थाना कोटरा, जिला जालौन, मानवेन्द्र यादव उर्फ अंकुश यादव, निवासी ग्राम ऐट, थाना ऐट, जिला जालौन शामिल है।  पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दतिया और झांसी जिलों में 24 से अधिक पशु चोरी की घटनाएं कबूल की हैं।
इस गिरोह पर भारतीय न्याय संहिता की नवीन संगठित अपराध धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है, जिससे इनके खिलाफ कठोर कानूनी प्रावधानों का इस्तेमाल संभव हो सकेगा। साथ ही, अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।
खुलासे में पुलिस टीम की बड़ी भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने किया। कार्रवाई में विभिन्न थाना प्रभारियों और सायबर सेल की सक्रिय भूमिका रही। इस टीम में निरीक्षक अरविंद दांगी, वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक डीडी शाक्य, अजय शाक्य, धर्मेंद्र रोहित, अतुल झा, राहुल तिवारी, नेहा गुर्जर सहित प्रधान आरक्षक हितेंद्र, राजेश यादव, आरक्षक नरेश सिंह, नित्य प्रकाश, रामनरेश, शिव सिंह आदि शामिल रहे।
पुलिस द्वारा 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की बरामदगी प्रक्रिया में है। शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और अन्य जिलों से भी अपराधियों को पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here