छतरपुर। पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्ध प्राण वायु के प्रदेश में चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान का छतरपुर जिले में भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने जिले के पत्रकार बंधुओं के साथ बुधवार को नौगांव रोड डिजिटल कॉलेज के पास नगर वन में पौधरोपण किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने भी सभी के साथ पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम नगरपालिका एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। पौधरोपण में एसडीएम लवकुशनगर एवं प्र. पीआरओ राकेश शुक्ला, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि, नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता की। नगर वन में 11 हजार पौधों को रोपने का लक्ष्य रखा गया। पौधरोपण के दौरान आम, नींबू, अमरूद, जामुन, कटहल इत्यादि फलदार पौधों को रोपा गया। कलेक्टर श्री जैसवाल ने जिलेवासियों से एक पेड़ अपनी माँ के नाम अभियान से जुड़कर पौधा लगाने एवं उनकी नियमित देखरेख करने की अपील की है।

