छतरपुर। राजनगर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के सरपंच और भाजपा नेता पर एक पाल परिवार के साथ फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गाली-गालैज का एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन हड़पने की बात भी सामने आई है। पीडि़त परिवार ने ओबीसी महासभा के साथ मिलकर पुलिस-प्रशासन से न्याय की मांग की है, वहीं पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद समाजवादी पार्टी भी पीडि़त के समर्थन में आ गई है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विक्रमपुर सरपंच और भाजपा नेता लोकपाल सिंह बुंदेला पर ग्राम कोड़ा निवासी क्रांति पाल, प्रेमी पाल, चिरौंजी पाल, राकेश पाल सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाए हैं। पीडि़तों का कहना है कि लोकपाल सिंह ने उन्हें फोन पर गंदी-गंदी गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी। यह धमकी जमीन हड़पने का दबाव बनाने के लिए दी गई है। लोकपाल सिंह द्वारा गाली-गलौज किए जाने का एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोकपाल सिंह कथित तौर पर अभद्र भाषा का उपयोग करते और धमकी देते सुने जा सकते हैं। पीडि़त परिवार ने ओबीसी महासभा के समर्थन से राजनगर थाना में शिकायत दर्ज की है। राजनगर थाना प्रभारी परशुराम डाबर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी।
समाजवादी पार्टी ने की सख्त कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कपूर सिंह यादव ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि लोकपाल सिंह ने पाल परिवार को न केवल धमकाया, बल्कि अशोभनीय गालियां दीं, जो सुनने में भी असहनीय हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि इस तरह के सामंती रवैये वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। कपूर सिंह ने यह भी ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है और उनकी मदद के लिए 10 सदस्यों की एक टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ती रही है और इस मामले में भी पूरी ताकत से पाल परिवार का साथ देगी।



