Home खास खबर जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था: फटे गद्दों और बिना बेडशीट के...

जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था: फटे गद्दों और बिना बेडशीट के बिस्तरों पर हो रहा मरीजों का इलाज

19
0

छतरपुर। जिला अस्पताल एक बार फिर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सुर्खियों में आया है। इन दिनों मरीज फटे गद्दों और बिना बेडशीट के बिस्तरों पर इलाज कराने को मजबूर हैं। खासकर अस्पताल के चौथे तल की स्थिति अत्यंत खराब है, जहां मरीजों को अस्वच्छ परिस्थितियों में उपचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में अस्पताल को मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री की सुविधा मिली थी, जिसके तहत प्रतिदिन साफ और रंग-बिरंगे बेडशीट उपलब्ध कराने का वादा किया गया था, लेकिन यह सुविधा मरीजों तक नहीं पहुंच रही है। मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि बिस्तरों पर गद्दे फटे हुए हैं और बेडशीट का नामोनिशान नहीं है। मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और तत्काल सुधार की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here