दीपक भुर्जी/
लवकुशनगर। नगर में स्थित प्रसिद्व माता बम्बरबैनी आस पास ही नही बल्कि दूर दराज में प्रसिद्व माता के स्थान में 60 करोड की लागत से विकास कार्य होगे। जहां क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया और सांसद वीडी शर्मा के प्रयासो ने माता बम्बरबैनी को तीर्थ क्षेत्र स्थल घोषित किया गया है। धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 26.05.2025 को जारी पत्र के अनुसार माता बम्बरबैनी प्राचीन तीर्थ स्थल घोषित मंदिर स्थित खसरा नंबर 2157 रकवा 0.012 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 2155 रकवा 30.375 हेक्टेयर पहाड़ क्षेत्र में पवित्र क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने के लिये विभागवार जिम्मेदार सौपी गई है। जिसमें मंदिर में श्रृद्वालुओ को दर्शन के लिये विभिन्न सुविधाओ की व्यवस्था, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, धार्मिक त्यौहारो को चिन्हांकित कर ऐसे अवसरो पर होने वाले विभिन्न उत्सव/सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन के लिये संस्कृति विभाग, पवित्र क्षेत्र में श्रृद्वालुओ के आने जाने के लिये आवागमन का विकास करना लोक निर्माण विभाग/परिवहन विभाग, उपरोक्त उद्देश्यो की पूर्ति के लिये विधिक प्रावधानो का प्रयोग का प्रयोग तथा पुलिस बल/होम गार्ड का प्रशिक्षण की जिम्मेदारी गृह विभाग/उल्लेखित विभाग की होगी। क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया ने बताया कि माता बम्बरबेनी में विकास के लिये भोपाल से टीम आई थी और पहाड़ में रास्ता और सीढ़िया बनाने के लिये 4 दिनो में सर्वे किया जायेगा इसके अलावा मंदिर तक जाने के लिये अलग से रास्ता बनाया जायेगा जो बाई पास रोड की तरफ से निकलेगे इसके अलावा मंदिर में सीढ़िया बनाई जायेगी जो करीब 3 मीटर चौड़ी और उसकी ऊचाई 15 से 20 सेमी. की होगी, सीढ़ियो में डिवाईडर के लिये रेलिंग लगाई जायेगी जो एक तरफ से आना और एक तरफ से जाने की व्यवस्था होगी । इसके अलावा अन्य जिसमें पीडब्लू डी के द्वारा होने वाले निर्माण कार्यो में 48 लाख की लागत से होगे इसके अलावा रोशनी और अन्य साज सज्जा के लिये राशि खर्च होगी। नगर के लोगो ने कहा कि इससे नगर में और भी अधिक रोजगार के अवसर मिलेगे इसके अलावा मंदिर परिसर का विकास होगा लोगो को पहाड़ी में माता के दर्शन करने जाने के लिये रास्ता भी सुगम होगा । तो वही जल्द ही समस्त कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया की जाएगी।

